रूबीना दिलैक हैं पिज्जा लवर, अभिवन शुक्ला ने घर पर उनके लिए बनाया टेस्टी पिज्जा, देखकर मुंह में आ जाएगा पानी

रुबिना दिलैक ने इंस्टाग्राम पर एक टेस्सी पिज्जा की फोटो शेयर की, जिसे उनके पति अभिनव शुक्ला ने "घर पर" तैयार किया था.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
रूबीना दिलैकक का होममेड पिज्जा देख मुंह में आ जाएगा पानी.
Photo Credit: Instagram/ @ashukla09

कोई ऐसी डिश है जो सारे देश और दुनिया में पसंद की जाती है और उसके लवर्स आपको हर कोने मे मिल ही जाएंगे.  क्या आप सोच सकते हैं कि आखिर ये क्या है? अगर नहीं तो हम आपको बता दें कि ये है पिज्जा. ये कहना गलत नहीं होगा कि इसका टेस्ट लाखों दिलों पर राज करता है.  फिर वो चीज वाला पिज्जा हो या, खूब सारी सब्जियों की टॉपिंग के साथ चीज बस्ट. लोगों की पसंद की हिसाब से अलग-अलग तरह के पिज्जा हर किसी के दिल में छाए रहते हैं. कुल मिलाकर पिज्जा एक ऐसी खुशी है जो एक डिब्बे में पैक होकर आती है. ऐसा लगता है कि रूबीना दिलैक भी पिज्जा लवर्स की लिस्ट में शामिल हैं. और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला इस पिज्जा लवर की क्रेविंग को पूरा कर रहे हैं. अब आप सोचेंगे कि हम ये सब कैसे जानते हैं? तो बता दें कि रुबिना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक मिनी पिज्जा की फोटो पोस्ट की. सबसे अच्छी बात यह है कि इसे अभिनव ने बनाया था. फोटो में हम पिज्जा के चार स्लाइस देख सकते हैं, जिनको थोड़ा क्रिस्पी करने लिए ऊपर से रेड चटनी और सब्जियां डाली गई हैं. अभिनव ने पिज़्ज़ा को पीली शिमला मिर्च, हरी शिमला मिर्च, मशरूम और लिक्विड चीज के साथ कंपलीट रूबीना ने फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “अभिनव शुक्ला यम यम पिज़्ज़ा फ्रॉम स्क्रैच.”

बोनी कपूर ने बेटी अंशुला के लिए बनाया टेस्टी ब्रेकफास्ट, यहां देखें वीडियो

मानसून के मौसम में आपकी भी आता है आलस, तो जानिए एनर्जी को बूस्ट करने का तरीका

इस पिज्जा को देखकर लार टपकाना तो बनता ही है? खैर, आप परेशान न हों, क्योंकि हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसी ही टेस्टी पिज्जा की रेसिपी हैं जो आपकी क्रेविंग को फुलफिल करने के लिए काफी हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि इनको घर पर बनाना भी बेहद आसान है.

रोटी पिज्जा 

पिज्जा का वही स्वाद वही यमी फ्लेवर और वही चीज से लबरेज बाइट घर में ही तैयार हो सकती है, वो भी रोटी के साथ ही. ये रोटी पिज्जा आपको मैदा से छुटकारा दिलाएगा साथ ही आपके नन्हे मुन्नों को स्वाद और पोषण दोनों देगा. रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

5 मिनट पिज्जा

क्या आपने 5 मिनट में बनने वाला पिज्जा खाया है. जी हां! शेफ सारांस गोइला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसी ही रेसिपी शेयर की है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय-समय पर कुछ यूनिक रेसिपी लेकर आते हैं. इस यूनिक पिज्जा रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.

पिज्जा पराठा

यह यूनिक रेसिपी पिज्जा और पराठे को एक साथ लाजवाब स्वाद में मिलाती है. साथ ही इसे बनाना बेहद आसान है. यहां पढ़ें पूरी रेसिपी.

Featured Video Of The Day
Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: राम मंदिर के शिखर पर लहराई धर्म ध्वजा, PM Modi ने जोड़े हाथ
Topics mentioned in this article