Rakul Preet Singh: क्या खास है एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की लेटेस्ट फूड डायरी में, जिसे देख ड्रूल करने लगे फैंस

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट फूड डायरी में इस बार मुख्य रूप से फिंगर-चाट डेसर्ट शामिल थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत की लेटेस्ट फूड डायरी में इस बार मुख्य रूप से फिंगर-चाट डेसर्ट शामिल थे.

Rakul Preet Singh: रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर सबसे बड़ी फूडी एक्ट्रेस में से एक हैं, और इसका सबूत हमने कई बार देखा है. हेल्दी बाउल से लेकर डेसर्ट तक, एक्ट्रेस को एक्सप्लोर करना पसंद है और हम उसे इंस्टाग्राम पर स्निपेट्स साझा करने के लिए प्यार करते हैं. एक बार फिर से रकुल प्रीत ने हमें कुछ टेस्टी ट्रीट के लिए ड्रूल कर दिया है. एक्ट्रेस अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. लेकिन वो अपने खाने के शौक से भी कोई समझौता नहीं करती. अक्सर उन्हें हर तरह के फूड और खास कर मीठे व्यंजन का लुत्फ उठाते देखा जाता है. और इसे वो अपने फैंस के साथ भी शेयर करने से नहीं कतराती हैं. 

रकुल प्रीत की लेटेस्ट फूड डायरी में इस बार मुख्य रूप से फिंगर-चाट डेसर्ट शामिल थे. उसने इंस्टाग्राम पर अपने संडे बिंज के स्निपेट दिखाते हुए एक हिंडोला पोस्ट किया. पहली ही तस्वीर में रकुल प्रीत के हाथ में दो कप आइसक्रीम नजर आ रही है. अलग-अलग फ्लेवर वाली स्वर्ल आइसक्रीम बेहद आकर्षक लग रही थी. अगली स्लाइड ने हमें एक केक दिखा. यह एक शानदार चॉकलेट केक है. फूड वाइट क्रीम के साथ डेकोरेट और स्ट्रॉबेरी के टुकड़े के साथ टॉप्ड. दूसरी तस्वीर में रकुल प्रीत को अनाज की तरह दिखने वाले हेल्दी बाउल के साथ देख सकते हैं. पोस्ट के इस हिस्से को डिकोड करने के लिए आपको उनका कैप्शन पढ़ना होगा. उन्होंने कहा, ''संडे मूड...गेट मी फूडूड इसके बजाय हकीकत के लिए लास्ट तक स्वाइप करें..'' एक्ट्रेस ने हैशटैग ''संडे शूट्स'' का इस्तेमाल किया. 

Viral Video: पेस्ट्री शेफ ने चॉकलेट से बनाया फ़ॉस्बॉल टेबल, इंप्रेस हुए फैंस

Advertisement

नव्या नवेली नंदा ने भोपाल के इन स्ट्रीट फूड के लिए मजे- Can You Guess

वर्कफ्रेंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह को आखिरी बार अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ 'थैंक गॉड' में देखा गया था. उनके आने वाले प्रोजेक्ट में 'छत्रीवाली' और 'मिशन सिंड्रेला' शामिल हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sydney Test में हार के बाद India ने गंवाई Border Gavaskar Trophy, इस हार का जिम्मेदार कौन ?