Chicken Snack: चिकन से बनने वाले मजा लें कुरकुरी मुर्ग का-Recipe Video

चिकन नॉनवेजिटेरिन्यस के बीच कितना लोकप्रिय यह बात हमें बताने की जरूरत नहीं है, और हो भी क्यों नहीं क्योंकि कोई भी पार्टी, फैमिली गेट टूगेर या डिनर इसके बिना अधूरा सा लगता है.

Chicken Snack: चिकन से बनने वाले मजा लें कुरकुरी मुर्ग का-Recipe Video

खास बातें

  • चिकन से बनने वाला यह स्नैक खाने में बहुत ही मजेदार लगता है.
  • कुरकुरी मुर्ग किसी भी मौके पर सर्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प है.
  • इसे बनाना भी आसान है.

चिकन नॉनवेजिटेरिन्यस के बीच कितना लोकप्रिय यह बात हमें बताने की जरूरत नहीं है, और हो भी क्यों नहीं क्योंकि कोई भी पार्टी, फैमिली गेट टूगेर या डिनर इसके बिना अधूरा सा लगता है. स्नैक्स, स्टार्टर से लेकर मेन कोर्स डिश तक इससे कई तरह के व्यंजन बनाएं जाते हैं. इस बात में कोई शक नहीं हैं कि एक बेहतरीन चिकन डिश आपका ध्यान आकर्षित करती हैं. चिकन से बनने वाली हर डिश खाने में बेहद ही स्वादिष्ट लगती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए चिकन स्नैक की एक बहुत लाजवाब रेसिपी लेकर आए हैं.

एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुरकुरी मुर्ग रेसिपी वीडियो शेयर ​की है. चिकन से बनने वाला यह स्नैक खाने में बहुत ही मजेदार लगता है. कुरकुरी मुर्ग किसी भी मौके पर सर्व करने के लिए एक अच्छा विकल्प है. कुरकुरी मुर्ग खाने में जितना स्वादिष्ट लगता है इसे बनाना भी उतना ही आसान है. ये क्रिस्पी और क्रंची स्नैक को आप भी घर पर आसानी से बना सकते हैं. नजर डालते हैं इसकी रेसिपी पर:

1. सबसे पहले बोनलेस चिकन के पतले स्लाइस लें. इसमें चावल का आटा, जीरा पाउडर, धनिया पाउडर, लाल मिर्च, नमक और अंडा डालें.

2. इस मिश्रण में चिकन के पीसों को अच्छी तरह मिश्रण मिला लें.

3. चिकन स्लाइस को ब्रेड क्रम्बस में लपेटकर गरम तेल में क्रिस्पी और गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें.

4. कुरकुरी मुर्ग को स्पाइसी मोमोज वाली चटनी या अपनी मनपसंद चटनी के साथ सर्व करें.

यहां देखें कुरकुरी मुर्ग की पूरी रेसिपी वीडियो

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Sweet And Sour Chicken: नॉनवेज खाने के हैं शौकीन तो इस खट्टे और मीठे स्वाद वाले को आज ही आजमाएं​
सना खान ने अपने पसंदीदा डिजर्ट की तस्वीरें की शेयर-See Pics

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Mango Malai Recipe: आम खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें ​शेफ कुणाल कपूर की समर स्पेशल मैंगो मलाई रेसिपी