Hanuman Jayanti 2023 Date: हनुमान जयंती कब है, शुभ मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि और बजरंग बली को लगाएं इस खास लड्डू का भोग, यहां है विधि

Hanuman Jayanti 2023: पूजा के लिए आपको चाहिए लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी दल. पूजन में ये सभी चीजें हनुमान जी पर अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
हनुमान जयंती इस साल 6 अप्रैल यानी गुरुवार को मनाई जाएगी.

Hanuman Jayanti 2023: भगवान राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की जयंती 6 अप्रैल, 2023 दिन गुरुवार को मनाई जाएगी. हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के उपलक्ष्य में भक्तगण इस दिन व्रत करते हैं विधि-विधान से पूजन करते हैं. मंदिरों को इस दिन विशेष रूप से सजाया जाता है इसके साथ ही कई जगहों पर भंडारे आयोजित होते हैं. इस दिन का खास महत्व होता है और भक्त हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन पूजन का शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti 2023 Puja Shubh Muhurat) और पूजा विधि (Puja Vidhi) साथ ही बाबा को लगाए जाने वाले विशेष प्रसाद ( Bhog) की खास रेसिपी. 

Gud Ka Halwa: घर पर कैसे बनाएं टेस्टी और विंटर स्पेशल पंजाबी स्टाइल गुड़ का हलवा- Recipe Inside

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuman Jayanti Shubh Muhurat) 

आपको बता दें कि इस बार हनुमान जयंती पर पूजन के 6 मुहूर्त बन रहे हैं, इन समयों पर तीनों पहर में इन शुभ मुहूर्त में आप पूजन कर सकते हैं.

1- सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक
2- सुबह 10 बजकर 49 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट तक 
3- दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक
4- दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक से 03 बजकर 32 मिनट तक
5- शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक 
6- शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट तक

Advertisement

हनुमान पूजा मंत्र (Hanuman Jayanti Pooja Mantra) 

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात 

ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात 

हनुमान पूजा विधि (Hanuman Jayanti Puja Vidhi)

हनुमानजी के पूजन के लिए जो सामग्री चाहिए होती है वो इस प्रकार है. पूजा के लिए आपको चाहिए लाल पुष्प, सिंदूर, अक्षत्, पान का बीड़ा, मोतीचूर के लड्डू, लाल लंगोट और तुलसी दल. पूजन में ये सभी चीजें हनुमान जी पर अर्पित करें. इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ करें. फिर हनुमानजी की आरती करें. भगवान को भोग के रूप में बेसन के लड्डू, हलवा औऱ केला चढ़ाएं.

Advertisement

Weight Loss Food: अब हलवा खाने से घटेगा वजन, जानें कैसे? डाइटिशियन ने शेयर की ये हेल्दी रेसिपी

हनुमान जी भोग (Hanuman Jayanti Bhog)

हनुमान जी को बेसन के लड्डडू बहुत पसंद हैं. इसलिए इस दिन इनको खासतौर से बेसन के लड्डुओं का भोग लगाया जाता है. वैसे तो ये लड्डू आपको बाजारों में भी आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इनको घर पर बनाना भी बेहद आसान है. बेसन के लड्डू बनाने के लिए आपको बेसन को घी में डालकर भूंन लेना हैं फिर उसमें शक्कर, मेवे और इलायची मिलानी है. फिर हाथों से गोल बनाकर स्टोर कर लें. आपके बेसन के लड्डू बनकर तैयार हैं. बेसन के लड्डू की पूरी रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

बेसन के लड्डू रेसिपी वीडियो:

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan घर आते ही ऑटोवाले से मिले, क्या-क्या बाते हुईं... सुनिए