डायबिटीज के मरीज हैं तो गेहूं की जगह खाएं इन 3 आटों की रोटी, कंट्रोल में रहेगा ब्लड शुगर लेवल, 7 दिनों में दिखेगा असर

Flour for Diabetes: डायबिटीज के मरीज लोगों को अपने खानपान का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. आज हम आपको 3 आटों के बारे में बताएंगे जिनका सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best Flour for Diabetes: डायबिटीज में खानपान का खास ख्याल रखना पड़ता है.

Roti for Diabetes: डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपको अपनी डाइट का खास ख्याल रखना पड़ता है. जब बॉडी में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो डायबिटीज की बीमारी होती है. डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए दवाओं के साथ आपको अपने खानपान पर खास ध्यान देना होता है. अगर इसे कंट्रोल नहीं किया गया तो ये कई गंभीर बीमारियों का शिकार बना देती है और शरीर के कई हिस्सों जैसे दिल के रोग,किडनी, लंग्स और आंखों को नुकसान पहुंच सकता है. आज हम आपको ऐसे आटे की बनी रोटियों के बारे में बताएंगे जो शुगर को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. 

ये भी पढ़ें: सुबह की डाइट में शामिल करें ये चीज, रात तक पिघलती रहेगी पेट की चर्बी, थुलथुला पेट भी हो जाएगा सपाट

डायबिटीज में खाएं कौन से आटे की रोटी ( Roti for Diabetes)

Photo Credit: iStock

रागी का आटा

रागी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. आप इस आटे की बनी रोटियों का सेवन कर सकते हैं. रागी के आटे में भरपूर मात्रा में फाइबर, अमीनो एसिड और कई ऐसे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो डायबिटीड में असरदार साबित हो सकते हैं. आप आटे की जगह रागी के आटे की बनी रोटियों का सेवन कर सकते हैं. 

Advertisement

अमरनाथ आटा 

अमरनथा के आटे का सेवन भी डायबिटीज में बेहद फायदेमंद माना जाता है. इस आटे का सेवन ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है. इस आटे में एंटी डायबिटीक और एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं. इसके अलावा ये आटा प्रोटीन, विटामिन, लिपिड जैसी बेहतरीन पोषक तत्वों से भरपूर होता है. 

Advertisement

चने का आटा 

चने का आटा फाइबर से भरपूर होता है. इसका सेवन डायबिटीज में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. चने के आटे से बनी रोटी का सेवन ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. 
 

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections में Kejriwal के खिलाफ यमुना कार्ड चलकर Yogi कैसे बन गए हैं BJP के लिए उपयोगी?