Vitamin B12 Foods: नॉनवेज नहीं खाते तो इस वेज डाइट से पूरी करें विटामिन बी 12 की कमी

अगर आप वेजिटेरियन हैं तब जरूर आपको इस बारे में सोचना होगा कि आप बी 12 किन किन खाद्य पदार्थों से हासिल कर सकते हैं. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप अपनी नियमित डाइट में शामिल कर बी 12 की कमी को पूरा कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins

Vitamin B12 Foods: Great Sources: विटामिन बी-12 हमारे शारीरिक ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है. इस विटामिन की वजह से दिमाग और तंत्रिका तंत्र दोनों स्वस्थ रहते हैं. तंत्रिका तंत्र यानी हमारा नर्वस सिस्टम जिसके ठीक तरह से काम करने के लिए विटामिन बी 12 बहुत जरूरी है. इसके अलावा खून बनाने के लिए सबसे जरूरी तत्व रेड ब्लड सेल्स के निर्माण में भी विटामिन बी 12 काफी अहम भूमिका निभाता है. हड्डियों की मजबूती (Strong Bones) और एनीमिया के खतरे (Anemia) से बचाने में भी ये विटामिन कारगर है. अंडा, मछली और सीफूड (Sea Food) जैसे तो कई सोर्स हैं जिसमें विटामिन बी 12 (Vitamin B12) आसानी से मिलता है. अगर आप प्योर वेजिटेरियन हैं तब जरूर आपको इस बारे में सोचना होगा कि आप बी 12 किन किन खाद्य पदार्थों से हासिल कर सकते हैं. ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें आप अपनी नियमित डाइट में शामिल कर बी 12 की कमी (Vitamin B12 Deficiency) को पूरा कर सकते हैं.

Colorful Dishes For Holi: रंगों के त्यौहार होली में बनाएं ये विशेष रंगीन व्यंजन

Vitamin B 12 Rich foods: यहां है Vegetarians के लिए लिस्ट

1) विटामिन बी 12 से भरपूर है दूध, दही, पनीर

दूध से बने अधिकांश आइटम्स में विटामिन बी 12 की कमी को पूरा करने की ताकत होती है. लो फैट दही से आप बी 12 और बी 1, 2 की कमी को पूरा कर सकते हैं. साथ ही डाइजेशन भी दुरूस्त रख सकते हैं. दूध तो है ही कंप्लीट फूड. प्रोटीन, कैल्शियम और विटामिन 12 की कमी को पूरा करने के लिए पनीर भी अच्छा ऑप्शन है.

2) विटामिन बी 12 से भरपूर है सोयाबीन

सोयाबीन का सेवन अनेक प्रकार से किया जा सकता है. सोया बड़ी तो आप सब्जी, पुलाव, सैंडविच बनाकर भी खा सकते हैं. सोयाबीन का आटा भी आसानी से मिल जाता है. सोया मिल्क या टोफू से भी विटामिन बी 12 की कमी पूरी हो सकती है.

Advertisement

3) विटामिन बी 12 से भरपूर है ओट्स

आप अगर डाइटिंग भी करते हैं तो भी विटामिन बी 12 की कमी पूरी हो सकती है. ओट्स एक ऐसा फूड है जो फाइबर से भी भरपूर है और डाइटिंग करने वालों के लिए भी फायदेमंद है.

Advertisement

Quick And Easy Holi Recipes: होली पर सिर्फ बस 10 मिनट में बनाएं ये 5 स्वादिष्ट रेसिपीज

4) विटामिन बी 12 से भरपूर है ब्रोकली

ब्रोकली को चाहें सब्जी के रूप में खाएं या सलाद के रूप में. दोनों ही तरह से ब्रोकली सेहत के लिए फायदेमंद है. विटामिन बी 12 की कमी पूरी करने के साथ साथ ब्रोकली फोलेट की कमी भी पूरी करती है और हीमोग्लोबिन की कमी भी पूरी करती है.

Advertisement

क्या सफेद चावल खाने से वजन बढ़ता है? यहां जानें कैसे तेजी से घटाएं वजन

5) विटामिन बी 12 से भरपूर है मशरूम

मशरूम खाने से विटामिन 12 के साथ साथ प्रोटीन, कैल्शियम और आयरन भी अच्छी मात्रा में मिलता है. इसमें बीटा ग्लुकॉन भी मौजूद होते हैं जो शरीर को भरपूर पोषण देते हैं.

Advertisement

Ashwagandha: Uses, Side Effects, Interactions, Dosage | सावधान! अश्वगंधा खाने के खतरनाक नुकसान

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान