100वें साल में प्रवेश करने वाली हैं देश के पीएम की मां Heeraben Modi, 18 जून को है जन्‍मदिन, जानें क्या है उनकी डाइट और फिटनेट सीक्रेट...

PM Narendra Modi's Mother's 100th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी 18 जून को 100वें साल (PM Narendra Modi's Mother's 100th Birthday) में प्रवेश करने वाली हैं. हीराबा मोदी की इतनी उम्र होने के बाद भी वो फिट और हेल्दी हैं. हीराबा अपने छोटे बेट पंकज मोटी के साथ गांधीनगर में रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
PM Narendra Modi's Mother's 100th Birthday: हीराबा को घर का बना खाना पसंद है.

PM Narendra Modi's Mother's 100th Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi Birthday) 18 जून को 100वें साल में प्रवेश करने वाली हैं. हीराबा मोदी (Heeraben Modi) की इतनी उम्र होने के बाद भी वो फिट और हेल्दी हैं. हीराबा अपने छोटे बेट पंकज मोटी (PM Modi Brother) के साथ गांधीनगर (Gandhinagar) में रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी फिटनेस का राज (Fitness Secret) क्या है. आखिर वो क्या खाती हैं जो उन्हें इतना फिट रखता है. आपको बता दें कि अहमदाबाद के एक डायटिशियन का कहना है कि 100 साल की उम्र में भी हीराबा की बीमारी को लेकर ज्यादा कोई खबर नहीं आती है. उनका स्वास्थ्य आम लोगों के स्वास्थ्य से काफी बेहतर है. वो सादा खाना पसंद करती हैं.

क्या है हीराबा मोदी का डाइट और फिटनेस सीक्रेट? What Is The Diet And Fitness Secrets Of Heeraba Modi:

खबरों के अनुसार हीराबा के डाइट और फिटनेस सीक्रेट की तो वो कोई स्पेशल खाना नहीं बल्कि, घर का खुद का बना खाना पसंद करती हैं. उनके खाने में सादा खाना शामिल है उन्हें ज्यादा तेल मसाले वाला खाना पसंद नहीं है. वो अपनी डेली डाइट में दाल चावल, खिचड़ी और चपाती खाना पसंद करती हैं. और मीठे में उन्हें मिश्री और लपसी खाना काफी पसंद है. 

Vacation Tips: फैमिली के साथ वेकेशन कर रहे हैं प्लान तो इन रेडी टू ईट स्नैक्स को जरूर रखें साथ

Advertisement

PM Narendra Modi's Mother's 100th Birthday:  हीराबा के डाइट और फिटनेस सीक्रेट की तो वो कोई स्पेशल खाना नहीं बल्कि, घर का खुद का बना खाना पसंद करती हैं.

Advertisement

बात करें उनके साहस की तो कोरोना के वक्त जब वैक्सीन को लेकर लोगों के दिलों में असमंजस था, तब उन्होंने खुद वैक्सीन लेकर समाज के सामने एक उदाहरण सेट किया था. इस उम्र में वो वैक्सीन लगवाकर लोगों के मन का भ्रम दूर करने की कोशिश की. 

Advertisement

Mango For Weight Loss: इस समय और इस तरह से करेंगे आम का सेवन तो स्वाद के साथ वजन भी होगा कंट्रोल

Advertisement

तेजी से घटाना है वजन, सुबह भूलकर भी न करें ये गलतियां | Common Mistakes When Trying to Lose Weight

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध