Skincare Tips: दूध जैसी स्‍किन देगा दूध, स्‍किन टैन, दाग धब्‍बे, मुंहासे और Pigmentation होगी दूर, चहरे से नहीं हटेंगी लोगों की नजरें... स्‍किन केयर रूटीन में दूध कैसे करें इस्‍तेमाल...

Milk For Skin Pigmentation: दूध को चेहरे (Milk For Skin) पर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाया जा सकता है. दरअसल दूध में विटामिन, कैल्शियम और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Skin Care Tips: क्या दूध लगाने से दूर होती है एक्ने की समस्या, कैसे करें दूध का इस्तेमाल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दूध को चेहरे पर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाया जा सकता है.
  • दूध में विटामिन, कैल्शियम और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं
  • जानते हैं चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से मिलने वाले फायदे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Milk For Skin Pigmentation And Wrinkles: दूध को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. दूध को डाइट में शामिल कर कई लाभ पा सकते हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि दूध को चेहरे (Milk For Skin) पर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाया जा सकता है. दरअसल दूध में विटामिन, कैल्शियम और मिनरल्स भरपूर मात्रा में होते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. दूध, दही और घी को कई ब्यूटी प्रोडक्ट में भी इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए जानते हैं चेहरे पर कच्चा दूध (Use raw milk on your face) लगाने से मिलने वाले फायदे.

कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से मिलते हैं ये फायदे | Skin Benefits Of Use Raw Milk, How To Use Milk for Glowing Skin

1. स्‍किन से दाग धब्बे होंगे दूर

चेहरे पर पड़े दाग धब्बे चेहरे की सुंदरता को खराब करने का काम करते हैं. अगर आप भी इस समस्या से परेशान हैं तो आप कच्चे दूध को शहद के साथ मिलाकर फेस पर लगा सकते हैं. इससे एक्ने वगैरह की समस्या से निजात मिल सकती है.  

Leaves For Healthy Skin: चेहरा हो गया है Tan, दिखने लगे हैं दाग धब्बे, इन पत्तियों से झटपट करें दूर और पाएं Flawless स्किन

Is putting milk on face good for skin? दूध को चेहरे (Milk For Skin) पर लगाने से स्किन को सॉफ्ट और चमकदार बनाया जा सकता है.

2. बेस्‍ट स्‍किन टोनर है ये 

चेहरे को साफ करने के लिए आप मार्केट में मिलने वाले टोनर की जगह दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. कच्चे दूध को कॉटन की मदद से फेस पर लगाने से फेस को साफ किया जा सकता है. 

100वें साल में प्रवेश करने वाली हैं देश के पीएम की मां Heeraben Modi, 18 जून को है जन्‍मदिन, जानें क्या है उनकी डाइट और फिटनेट सीक्रेट...

Advertisement

3. स्‍किन की डलनेस दूर करें

कच्चे दूध की मदद से कोलेजन का भी निर्माण होता है. जिससे बढ़ती उम्र में चेहरे पर आने वाली डलनेस और रूखेपन को ये दूर कर चमक लाने में मदद मिल सकती है. 

4. स्‍किन के लिए बेस्‍ट मॉइश्चराइज है ये

स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए भी कच्चे दूध का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें आप हल्दी को मिलाकर लगाते हैं, तो इससे स्किन को साफ और चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है. 

Advertisement

Diabetes रोगियों के लिए खतरनाक हैं ये फल, सावधान वरना बढ़ सकता है Blood Sugar Level

Polycystic Ovary Syndrome (PCOS): डाइट कंट्रोल करेगी पीसीओएस! जानें Expert से...

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Meerut Nude Gang: मेरठ में न्यूड गैंग की आफत..आखिर कौन हैं ये दरिंदे..? | UP News