
जनरल गद्दाफी के साथ कैटरीना कैफ, नेहा धूपिया, अदिति गोवित्रिकर और बाकी मॉडल.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैटरीना एक मॉडलिंग शो का हिस्सा बनने वहां पहुंची थीं
15 साल पुराने इस फोटो में सिर्फ 18 साल की थीं कैटरीना
जनरल गद्दाफी के साथ कैटरीना के अलावा नेहा धूपिया भी नजर आ रही हैं
Katrina Kaif, Neha Dhupia, Aditi Gowitrikar, Aanchal Kumar, Shamita Singha, etc with General Gaddafi @NehaDhupia pic.twitter.com/b29Cq3Lxkb
— Movies N Memories (@BombayBasanti) July 10, 2017
बता दें कि कुछ साल पहले हॉलीवुड के मशहू पॉप स्टार बियोन्से, मारिया करे समेत कई पॉप स्टार गद्दाफी के बेटे द्वारा की गई प्राइवेट पार्टी में पैसे देकर परफॉर्म करने पहुंचे थे. इसके बाद इस बात पर उनकी काफी आलोचना की गई थी. लेकिन, क्योंकि यह फोटो सालों पहले लिया है गया है, इसलिए कैटरीना कैफ समेत इन सितारों को अलोचना का शिकार नहीं होना पड़ेगा. जनरल गद्दाफी 2011 में मार दिए गए थे.
कैटरीना कैफ की पहली फिल्म 'बूम' अमिताभ बच्चन, पद्मलक्ष्मी, मधु सपरे जैसे सितारों से सजी थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. लेकिन इस फिल्म ने कैटरीना ने बॉलीवुड में एंट्री करा दी. फिल्मों में आने से पहले कैटरीना मॉडलिंग कर चुकी हैं और लंदन फैशन वीक और इंडिया फैशन वीक में नजर आ चुकी हैं. कैटरीना किंगफिशर के कैलेंडर में भी नजर आ चुकी हैं. कैटरीना ने 14 साल की उम्र में अपना पहला मॉडलिंग असाइनमेंट एक जूलरी ब्रांड के साथ किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं