अभिनेता और राजनेता विनोद खन्ना के बेटे राहुल ने सोमवार को दिल को छू लेने वाली एक तस्वीर ट्वीट की है. कैंसर से लड़ते हुए अपने पिता के गुजर जाने के चार दिन बाद राहुल ने अपने फैमिली हॉलिडे की यह तस्वीर ट्वीट की है. दशकों पहले ली गई इस तस्वीर में राहुल और अक्षय खन्ना अपने पिता के साथ समुद्र में मस्ती कर रहे हैं. पापा विनोद अपने दो छोटे-छोटे बेटों को समुद्र की लहरों के बीच हवा से बातें करा रहे हैं...
उनके पीछे लहरों में एक महिला स्विम सूट में दिख रही हैं. लेकिन तस्वीर में यह साफ नहीं हो पा रहा कि वह विनोद की पहली पत्नी गीतांजलि हैं या कोई और.
यह है विनोद खन्ना का वह मुस्कुराता हुआ चेहरा और व्यक्तित्व जिसमें हम हमेशा विनोद खन्ना को याद रखना चाहते हैं. न कि उनके अंतिम समय में अस्पताल से आई उस वायरल तस्वीर से...
इस तस्वीर के लिए राहुल खन्ना को तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने विनोद खन्ना का वहीं मुस्कुराता हुआ चेहरा सबके सामने एक बार फिर ताजा कर दिया, जिस पर लाखों दिल फिदा थे. अपनी मुस्कान से ही तो विनोद खन्ना ने चाहने वालों के दिलों पर राज किया था...
70 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए मुंबई के अस्पताल में विनोद खन्ना जिंदगी की जंग हार गए... विनोद के जाने पर हर दिल में विलाप हुआ... परिवार के लोग, दोस्त और फैन्स सभी के मन उदासी में डूब गए. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोकाकुल हो ट्विटर पर संदेश दिए और उनके साथियों ने भी...
अमर अकरब एंथनी के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर गुरुवार को विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना के साथ अपनी यादों को दिल खोलकर साझा किया...
विनोद खन्ना को शायद इंस्पेक्टर अमर के रूप में ज्यादा याद किया जाएगा. अमर अकबर एंथनी के बिछड़े हुए तीन भाईयों में से एक, इंस्पेक्टर अमर... उन्हें फिल्म अचानक, मेरे अपने, मुकद्दर का सिकंदर, हेरा फेरी और चांदनी जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी याद किया जाएगा.
विनोद खन्ना ने साल 1997 में राजनीति में कदम रखा, बीजेपी में शामिल हुए और गुरदासपुर से सांसद रहे थे. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से विनोद खन्ना चार बार सांसद रहे. उन्होंने फिल्मों में अभिनय भी जारी रखा और सलमान खान की फिल्म दबंग में उनके पिता के किरदार में नजर आए. साल 2015 में आई शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में उन्हें अंतिम बार पर्दे पर देखा गया...
उनके दोनों बेटे राहुल और अक्षय खन्ना अभिनय के क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं. विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.
उनके पीछे लहरों में एक महिला स्विम सूट में दिख रही हैं. लेकिन तस्वीर में यह साफ नहीं हो पा रहा कि वह विनोद की पहली पत्नी गीतांजलि हैं या कोई और.
यह है विनोद खन्ना का वह मुस्कुराता हुआ चेहरा और व्यक्तित्व जिसमें हम हमेशा विनोद खन्ना को याद रखना चाहते हैं. न कि उनके अंतिम समय में अस्पताल से आई उस वायरल तस्वीर से...
इस तस्वीर के लिए राहुल खन्ना को तहे दिल से शुक्रिया, जिन्होंने विनोद खन्ना का वहीं मुस्कुराता हुआ चेहरा सबके सामने एक बार फिर ताजा कर दिया, जिस पर लाखों दिल फिदा थे. अपनी मुस्कान से ही तो विनोद खन्ना ने चाहने वालों के दिलों पर राज किया था...
Feels like yesterday. pic.twitter.com/1TXKXSRI9i
— Rahul Khanna (@R_Khanna) May 1, 2017
70 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए मुंबई के अस्पताल में विनोद खन्ना जिंदगी की जंग हार गए... विनोद के जाने पर हर दिल में विलाप हुआ... परिवार के लोग, दोस्त और फैन्स सभी के मन उदासी में डूब गए. राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोकाकुल हो ट्विटर पर संदेश दिए और उनके साथियों ने भी...
अमर अकरब एंथनी के सह-कलाकार अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर गुरुवार को विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों ने ही सोशल मीडिया पर विनोद खन्ना के साथ अपनी यादों को दिल खोलकर साझा किया...
विनोद खन्ना को शायद इंस्पेक्टर अमर के रूप में ज्यादा याद किया जाएगा. अमर अकबर एंथनी के बिछड़े हुए तीन भाईयों में से एक, इंस्पेक्टर अमर... उन्हें फिल्म अचानक, मेरे अपने, मुकद्दर का सिकंदर, हेरा फेरी और चांदनी जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी याद किया जाएगा.
विनोद खन्ना ने साल 1997 में राजनीति में कदम रखा, बीजेपी में शामिल हुए और गुरदासपुर से सांसद रहे थे. पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से विनोद खन्ना चार बार सांसद रहे. उन्होंने फिल्मों में अभिनय भी जारी रखा और सलमान खान की फिल्म दबंग में उनके पिता के किरदार में नजर आए. साल 2015 में आई शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले में उन्हें अंतिम बार पर्दे पर देखा गया...
उनके दोनों बेटे राहुल और अक्षय खन्ना अभिनय के क्षेत्र में किस्मत आजमा रहे हैं. विनोद खन्ना की दूसरी पत्नी कविता से उन्हें एक बेटा और एक बेटी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं