
मलाइका अरोड़ा खान की फाइल फोटो
मुंबई:
अभिनेत्री-निर्माता मलाइका अरोड़ा खान का कहना है कि कुछ लोगों में अदा होती है और कुछ लोगों में नहीं होती। हिंदी फिल्म उद्योग में मलाइका को उनके खास फैशन के लिए जाना जाता है।
मलाइका ने सोमवार को फेमिना स्टाइल दिवा वेस्ट 2015 अवार्ड पर कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ लोगों में अदा होती है और कुछ में नहीं, यह मायने नहीं रखता कि आप क्या करते हैं या क्या कोशिश करते हैं।'
मलाइका, सुजैन खान, विकास बहल और रॉकी एस के साथ पुरस्कार के निर्णायक दल का हिस्सा भी थीं। कार्यक्रम के अंत में सोनल रिहानी को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया, जबकि आयशा घोष और श्रेया चौधरी पहली और दूसरी विजेता रहीं। इस कार्यक्रम की मेजबानी रोशेल मारिया राव ने की। मिर्जा अली कुली ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।
मलाइका ने सोमवार को फेमिना स्टाइल दिवा वेस्ट 2015 अवार्ड पर कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ लोगों में अदा होती है और कुछ में नहीं, यह मायने नहीं रखता कि आप क्या करते हैं या क्या कोशिश करते हैं।'
मलाइका, सुजैन खान, विकास बहल और रॉकी एस के साथ पुरस्कार के निर्णायक दल का हिस्सा भी थीं। कार्यक्रम के अंत में सोनल रिहानी को सर्वसम्मति से विजेता घोषित किया गया, जबकि आयशा घोष और श्रेया चौधरी पहली और दूसरी विजेता रहीं। इस कार्यक्रम की मेजबानी रोशेल मारिया राव ने की। मिर्जा अली कुली ने भी शानदार परफॉर्मेंस दी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मलाइका अरोड़ा खान, अदा, बॉलीवुड एक्ट्रेस, फेमिना स्टाइल दिवा वेस्ट 2015 अवार्ड, Malaika Arora Khan, Style, Bollywood Actress, Femina Style Diva West 2015 Awards