विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2017

रणबीर कपूर का पीछा करने की खबरों पर जाह्नवी कपूर ने मॉम श्रीदेवी को बताया यह सच...

श्रीदेवी के अनुसार इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. 'जाह्नवी ने मुझसे कहा, ' लेकिन मम्‍मी मैं तो गौरी आंटी (गौरी शिंदे, फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्‍टर) के साथ थी.'

रणबीर कपूर का पीछा करने की खबरों पर जाह्नवी कपूर ने मॉम श्रीदेवी को बताया यह सच...
अपनी बड़ी बेटी जाह्नवी के साथ श्रीदेवी.
नई दिल्‍ली: श्रीदेवी के बेटी जाह्नवी कपूर ने अभी तक फिल्‍मों का रुख भी नहीं किया है लेकिन पिछले कुछ समय से वह किसी न किसी बात को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में एक पार्टी में रणबीर कपूर का पीछा करने की खबरों के चलते जाह्नवी कपूर फिर से खबरों में आईं, लेकिन इस खबर ने जाह्नवी को काफी अपसेट भी कर दिया है. दरअसल मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्‍यू में श्रीदेवी ने बताया कि अपने बारे में ऐसी खबरें सुनकर जाह्नवी बहुत परेशान हैं. श्रीदेवी के अनुसार इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. श्रीदेवी ने जाह्नवी से हुई उनकी बात के बारे में बताते हुए कहा, 'जाह्नवी ने मुझसे कहा, ' लेकिन मम्‍मी मैं तो गौरी आंटी (गौरी शिंदे, फिल्‍म 'इंग्लिश विंग्लिश की डायरेक्‍टर) के साथ थी.' तब मैंने उसे समझाया मेरी दुनिया में तुम्‍हारा स्‍वागत है. अगर तुम्‍हें इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनना है तो इस सब के लिए तुम्‍हें तैयार रहना होगा.'

इन दिनों जाह्नवी करण जौहर की फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने की तैयारी कर रही हैं. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और इंडस्ट्री के चहेते करण जौहर ने 25 मई को अपना जन्मदिन मनाया था. इस पार्टी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस पार्टी में कई अन्य स्टार्स के बीच रणबीर कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी पहुंचे थे.
 
sridevi

अफवाहें उड़ीं कि इस पार्टी में जाह्नवी रणबीर कपूर को रिझाने में ही व्यस्त रहीं. दरअसल रणबीर कपूर इन दिनों सिंगल हैं और जाह्नवी बॉलीवुड में अपनी पारी जल्द ही शुरू करने वाली है. इस वजह से इन दोनों की करीबियों की खबरें वायरल हो रही थीं. जाह्नवी के रणबीर को रिझाने की खबर से जाह्नवी की मां श्रीदेवी काफी नाराज हैं. उन्होंने हाल ही में इस खबर का खंडन किया.
 

श्रीदेवी की बात करें तो वह बचपन से फिल्‍म इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हैं और उन्‍होंने साउथ इंडियन फिल्‍मों से अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड में लगभग 40 साल का सफर पूरा कर चुकी श्रीदेवी जानती हैं कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री एक सेट फॉर्म्‍युला पर काम करती है. श्रीदेवी ने एनडीटीवी को बताया, 'अगर हम इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा बनने की कोशिश करते हैं तो हमें हर तरह से तैयार रहना चाहिए. हमें मेहनती होने के साथ ही मजबूत भी होना पड़ता है. बिना तकलीफ के सफलता नहीं मिलती है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com