विज्ञापन
This Article is From May 17, 2017

आख‍िर कान्स की नहीं तो किस चीज की तैयारी में बिजी थीं सोनम कपूर...

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा सोनम कपूर लॉरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में 21 और 22 मई को रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी. वहीं दीपिका आज कान्स के पहले दिन अपना जलवा दिखा चुकी हैं-

आख‍िर कान्स की नहीं तो किस चीज की तैयारी में बिजी थीं सोनम कपूर...
अपने बेहतरीन फैशन सेंस के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री सोनम कपूर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एक सौंदर्य कंपनी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में 70वें कान्स फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर चलने के लिए जल्द ही रवाना होंगी. अभिनेत्री ने बुधवार को अपनी बहन रिया कपूर के साथ अपने फैशन ब्रांड रीसन को लांच किया. सोनम ने इस मौके पर मीडिया को बताया, "इस साल जबकि हम कई दूसरे कामों में व्यस्त थे.. इसलिए कान्स फिल्म महोत्सव में शामिल होने के लिए ज्यादा तैयारी नहीं की है, आमतौर पर मेरी बहन रिया मुझे स्टाइल करती है और वह फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बनाने में व्यस्त है. मैं अपनी दो फिल्मों की शूटिंग करने में और हमारे फैशन ब्रांड रीसन का प्रचार करने में व्यस्त थी."
 

 


अभिनेत्री ने कहा कि चूंकि यह एक सौंदर्य ब्रांड है और सुंदर दिखने के बारे में है, तो उनका मानना है कि सिर्फ अंदर से खुश होने पर भी सुंदर दिखा जा सकता है और वह बस ऐसा ही कर रही हैं.
 
 

A post shared by sonamkapoor (@sonamkapoor) on



अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और दीपिका पादुकोण के अलावा सोनम कपूर लॉरियल पेरिस के ब्रांड एंबेसडर के रूप में 21 और 22 मई को रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरेंगी. वहीं दीपिका आज कान्स के पहले दिन अपना जलवा दिखा चुकी हैं-
 
 

#Repost @elizabethsaltzman (@get_repost) ・・・ My favourite emoji @deepikapadukone

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on



यह पूछे जाने पर कि क्या वह पहली बार कान्स में इस सौंदर्य ब्रांड का प्रतिनिधित्व करने जा रही दीपिका को कोई टिप्स देंगी तो उन्होंने कहा कि वह पहले ही कई इंटरनेशल कार्पेट पर चल चुकी हैं और अनुभवी हैं.
 
sonam kapoor


अपने फैशन ब्रांड रीसन के बारे में रिया ने बताया कि सभी परिधान न सिर्फ दिखने में सुंदर हैं बल्कि पहनने में भी सहज हैं.

इनपुट आईएएनएस से

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com