नई दिल्ली:
अभिनेत्री-गायिका श्रद्धा कपूर अपनी अगली फिल्म 'रॉक ऑन-2' के लिए रॉक संगीत की ट्रेनिंग ले रही हैं। इससे पहले में मंद आवाज में गाने गुनगुनाने वाली श्रद्धा अब संगीत के अपने नये जुनून में सुनाई देंगी।
26 साल की इस अभिनेत्री ने अपने संगीत की शुरुआत 'एक विलेन' में 'गलियां' गाने से की थी और बाद में विशाल भारद्वाज की 'हैदर' में अपनी आवाज दी थी।
श्रद्धा रॉक संगीत ड्रामा 'रॉक आन' के सीक्वेल के लिए पहली बार व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं। श्रद्धा ने बताया, 'मैं गाना गाना पसंद करती हूं लेकिन मैंने 'रॉक ऑन-2' से पहले कभी ट्रेनिंग नहीं ली। इस फिल्म के लिए मैं रॉक विधा में ट्रेनिंग ले रही हूं।'
'रॉक ऑन-2' साल 2008 की हिट फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वेल है, जिसमें अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई, शाहना गोस्वामी भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
26 साल की इस अभिनेत्री ने अपने संगीत की शुरुआत 'एक विलेन' में 'गलियां' गाने से की थी और बाद में विशाल भारद्वाज की 'हैदर' में अपनी आवाज दी थी।
श्रद्धा रॉक संगीत ड्रामा 'रॉक आन' के सीक्वेल के लिए पहली बार व्यावसायिक रूप से प्रशिक्षण ले रही हैं। श्रद्धा ने बताया, 'मैं गाना गाना पसंद करती हूं लेकिन मैंने 'रॉक ऑन-2' से पहले कभी ट्रेनिंग नहीं ली। इस फिल्म के लिए मैं रॉक विधा में ट्रेनिंग ले रही हूं।'
'रॉक ऑन-2' साल 2008 की हिट फिल्म का बहुप्रतीक्षित सीक्वेल है, जिसमें अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई, शाहना गोस्वामी भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में आएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रद्धा कपूर, रॉक ऑन, श्रद्धा की ट्रेनिंग, रॉक ऑन-2, Shraddha Kapoor, Rock On, Rock On 2, Shraddha Kapoor Training, Shraddha Kapoor Rock Music, रॉक संगीत