लंदन:
हॉलीवुड की दिलकश अदाकारा एम्मा वॉटसन ने कहा है कि दो साल पहले जब मैंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे, मेरे पुरुष मित्रों को यह बात रास नहीं आई थी...
'डेली मिरर' की ख़बरों के मुताबिक, विश्वप्रसिद्ध फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' में हरमाइनी ग्रेंजर की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली 22-वर्षीय एम्मा वॉटसन ने बताया कि जब उन्होंने अपने बाल छोटे करवाए थे, तब वह वास्तव में बहुत सहज और आत्मविश्वासी महसूस कर रही थीं...
एम्मा वॉटसन ने कहा, "बेशक, पुरुष लंबे बाल पसंद करते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है... मेरे इर्द-गिर्द के लड़कों ने भी मुझसे कहा था कि तुमने ऐसा क्यों किया... वह इसका ज़िक्र इस तरह करते थे, जैसे मैंने कोई गलती कर दी हो, लेकिन वास्तव में मुझे अच्छा लग रहा था... और मुझे इस बात की कतई परवाह नहीं है कि आप क्या सोच रहे हैं..."
'डेली मिरर' की ख़बरों के मुताबिक, विश्वप्रसिद्ध फिल्म शृंखला 'हैरी पॉटर' में हरमाइनी ग्रेंजर की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर होने वाली 22-वर्षीय एम्मा वॉटसन ने बताया कि जब उन्होंने अपने बाल छोटे करवाए थे, तब वह वास्तव में बहुत सहज और आत्मविश्वासी महसूस कर रही थीं...
एम्मा वॉटसन ने कहा, "बेशक, पुरुष लंबे बाल पसंद करते हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है... मेरे इर्द-गिर्द के लड़कों ने भी मुझसे कहा था कि तुमने ऐसा क्यों किया... वह इसका ज़िक्र इस तरह करते थे, जैसे मैंने कोई गलती कर दी हो, लेकिन वास्तव में मुझे अच्छा लग रहा था... और मुझे इस बात की कतई परवाह नहीं है कि आप क्या सोच रहे हैं..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एम्मा वॉटसन, एम्मा वाटसन, Emma Watson, Emma Watson Haircut, Short-haired Emma Watson, एम्मा वॉटसन के छोटे बाल, हैरी पॉटर, Harry Potter, Hermioni Granger, Hermioni Jean Granger, हरमाइनी ग्रेंजर