विज्ञापन
This Article is From May 19, 2016

फिलहाल 'भाभी जी' घर पर नहीं हैं : तस्वीरों में देखिए, कहां छुट्टियां मना रही हैं सौम्या

फिलहाल 'भाभी जी' घर पर नहीं हैं : तस्वीरों में देखिए, कहां छुट्टियां मना रही हैं सौम्या
मुंबई: अभिनेत्री सौम्या टंडन ने 69वें कान फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए लोकप्रिय टीवी शो 'भाभी जी घर हैं' की शूटिंग से ब्रेक लिया है। प्रोडक्शन हाउस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि यात्रा पर जाने के लिए सौम्या ने पहले ही छुट्टी के लिए आवेदन दिया था। उन्होंने अपने सभी दृश्यों की शूटिंग कर ली है। सौम्या ने कान फेस्टिवल की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं।
 
 

#cannesfilmfestival for @1018mb

A photo posted by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on


रेड कार्पेट पर नहीं दिखाई देंगी सौम्या
सूत्र ने बताया कि अभिनय के अलावा, वह 108एमबी नामक वेंचर की उद्यमी हैं। वह खुद को हर प्रकार के सिनेमा का प्रशंसक मानती हैं, उनका मानना है कि कान दुनिया भर के फिल्म जगत से जुड़े लोगों का महोत्सव है। हालांकि, सौम्या फिल्म महोत्सव के रेड कार्पेट पर नहीं दिखाई देंगी।
 
 

Soaking in the summer breeze by the sea #cannes2016

A photo posted by Saumya Tandon (@saumyas_world_) on


कान में ऐश्वर्य राय बच्चन, सोनम कपूर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अनुराग कश्यप जैसी लोकप्रिय बॉलीवुड हस्तियों ने पहले ही भारत को गौरवान्वित किया है। टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले 'भाभी जी घर हैं' में आशिफ शेख, रोहिताश गौड़ और शुभांगी अत्रे जैसे कलाकार हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भाभी जी घर पर हैं, तस्वीरें, सौम्या टंडन, कान, Bhabhi Ji Ghar Par Hain, Photos, Saumya Tandon, Cannes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com