
रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन के लिए रैप किया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कई मौकों पर बेहद अजीब ड्रेस पहने नजर आए हैं रणवीर सिंह
रणवीर सिंह ने मुंबई में किया अपने रैप गाने का लॉन्च
रणवीर सिंह इन दिनों 'पद्मावती' की शूटिंग में बिजी हैं
जी हां, रणवीर सिंह गुरुवार को अपना एक रैप सॉन्ग लॉन्च करने पहुंचे. यह रैप गाना रणवीर ने उस ब्रांड के लिए गाया है, जिसका वह विज्ञापन करते हैं.
'बेफिक्रे' स्टार रणवीर सिंह यहां फंकी लुक में नजर आए. उन्होंने पीले कलर की टीशर्ट पहन रखी थी जिसपर हिंदी में 'हिप हॉप' लिखा है. इस स्लीवलैस टीशर्ट के साथ रणवीर ने हाथों में वाइट कलर के लंबे रिस्ट बैंड पहन रखे थे. इस पीली टीशर्ट के साथ रणवीर ने सफेद रंग का डेनिम पहना. उनके इस पीले और सफेद कॉम्बिनेशन में सबसे अलग नजर आ रहे थे उनके गुलाबी रंग के जूते. हालांकि रणबीर के इस अनोखे स्टाइल में सनग्लासेस भी जुड़े थे जो उन्होंने लगा रखे थे. और हां, इवेंट में जाते समय रणवीर के आधे बाल चोटी में बंधे नजर आए जबकि इवेंट के बाद यह चोटी खुल चुकी थी. इस इवेंट में रणवीर ऑटो में पहुंचे, हालांकि बाद में घर जाने के लिए उन्होंने अपनी कार ही पसंद की.
आप भी देखें रणवीर सिंह का यह अनोखा लुक-

रणवीर सिंह अपने लुक में काफी कूल नजर आ रहे थे.

रणवीर सिंह अपने इस इवेंट में ऑटो रिक्शा में पहुंचे.

आपने रणवीर सिंह के जूते देखे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं