विज्ञापन
This Article is From May 20, 2017

रणवीर सिंह, ये पीली टीशर्ट, सफेद पैंट, गुलाबी जूते... ऐसे कपड़े कौन पहनता है भाई?

इस बार अपने लुक के लिए रणवीर सिंह ने तीन रंग चुने, पीला, सफेद और गुलाबी. जी हां, रणवीर सिंह गुरुवार को अपना एक रैप सॉन्‍ग लॉन्‍च करने पहुंचे.

रणवीर सिंह, ये पीली टीशर्ट, सफेद पैंट, गुलाबी जूते... ऐसे कपड़े कौन पहनता है भाई?
रणवीर सिंह ने एक विज्ञापन के लिए रैप किया है.
नई दिल्‍ली: रणवीर सिंह अक्‍सर कई इवेंट्स में बेहद अजीबो गरीब कपड़ों में नजर आ चुके हैं. कभी 'कंडोम' जैसा ड्रेस तो कभी 'सुपरमैन' जैसे आउटफिट में पब्लिकली नजर आ चुके रणवीर सिंह एक बार फिर अपने जाने-पहचाने अटपटे अंदाज में नजर आए हैं. यूं तो रणवीर सिंह को अपनी एनर्जी और हमेशा उत्‍साही रहने वाले अंदाज के लिए जाना जाता है, लेकिन अक्‍सर कपड़ों में उनके क्रेजी एक्‍सपेरिमेंट लोगों फैन्‍स को ज्‍यादा पसंद नहीं आते. इस बार अपने लुक के लिए रणवीर सिंह ने तीन रंग चुने, पीला, सफेद और गुलाबी. अगर डॉ. मशहूर गुलाटी रणबीर को देखते तो यही पूछते, 'ऐसे कपड़े कौन पहनता है भाई...?'

जी हां, रणवीर सिंह गुरुवार को अपना एक रैप सॉन्‍ग लॉन्‍च करने पहुंचे. यह रैप गाना रणवीर ने उस ब्रांड के लिए गाया है, जिसका वह विज्ञापन करते हैं.

'बेफिक्रे' स्‍टार रणवीर सिंह यहां फंकी लुक में नजर आए. उन्‍होंने पीले कलर की टीशर्ट पहन रखी थी जिसपर हिंदी में 'हिप हॉप' लिखा है. इस स्‍लीवलैस टीशर्ट के साथ रणवीर ने हाथों में वाइट कलर के लंबे रिस्‍ट बैंड पहन रखे थे. इस पीली टीशर्ट के साथ रणवीर ने सफेद रंग का डेनिम पहना. उनके इस पीले और सफेद कॉम्बिनेशन में सबसे अलग नजर आ रहे थे उनके गुलाबी रंग के जूते. हालांकि रणबीर के इस अनोखे स्‍टाइल में सनग्‍लासेस भी जुड़े थे जो उन्‍होंने लगा रखे थे. और हां, इवेंट में जाते समय रणवीर के आधे बाल चोटी में बंधे नजर आए जबकि इवेंट के बाद यह चोटी खुल चुकी थी. इस इवेंट में रणवीर ऑटो में पहुंचे, हालांकि बाद में घर जाने के लिए उन्‍होंने अपनी कार ही पसंद की.

आप भी देखें रणवीर सिंह का यह अनोखा लुक-
 
ranveer singh outfit

रणवीर सिंह अपने लुक में काफी कूल नजर आ रहे थे.

 
ranveer singh outfit

रणवीर सिंह अपने इस इवेंट में ऑटो रिक्‍शा में पहुंचे.

 
ranveer singh outfit

आपने रणवीर सिंह के जूते देखे.

बता दें कि रणवीर सिंह अपने इस नए विज्ञापन में पहली बार रैप करते नजर आएंगे. बता दें कि रणवीर सिंह को रैपिंग का काफी शौक है. बता दें कि इसके अलावा रणवीर सिंह इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्‍म 'पद्मावती' की शूटिंग में काफी बिजी हैं. इस फिल्‍म में एक बार फिर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी नजर आएगी. इस फिल्‍म में शाहिद कपूर भी नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com