विज्ञापन
This Article is From May 17, 2016

प्रियंका चोपड़ा की Baywatch की शूटिंग पूरी, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें

प्रियंका चोपड़ा की Baywatch की शूटिंग पूरी, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें
मुंबई: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'बेवाच' की शूटिंग निपटा ली है। प्रियंका ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ करके खड़ी हैं। वह गहरी लाल रंग की जैकेट पहने नजर आ रही हैं, जिस पर 'लाइफगार्ड' लिखा हुआ है।

उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा कि यह 'बेवाच' की शूटिंग खत्म होने की तस्वीर है। एक जांबाज फिल्म की कितनी खूबसूरत जांबाज टीम है। प्रियंका ने कैप्शन में सह-अभिनेता ड्वेन जॉनसन, जैक एफ्रॉन और फिल्म के अन्य कलाकार व कर्मचारियों का भी उल्लेख किया। उन्होंने लिखा कि मुझे ढेर सारा प्यार व हग्स मिले..आपसे जल्द मिलूंगी। प्रियंका अंतरराष्ट्रीय धारावाहिक 'क्वांटिको' के बाद अब 'बेवाच' में नजर आएंगी।  

अब देखिए कुछ शानदार तस्वीरें-






NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, बेवाच, शूटिंग पूरी, तस्वीरें, Priyanka Chopra, Baywatch, Completed Shooting, Photos
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com