नई दिल्ली:
पाकिस्तानी मॉडल कंदील बलोच अपनी हरकतों के कारण सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। इसी साल टी-20 वर्ल्डकप के दौरान अपने बयानों से बलोच खूब सुर्खियां बटौर चुकी हैं। अब खबर यह आ खबर यह आ रही है कि वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 10वें सीजन में नजर आ सकती हैं। इसी साल 19 मार्च को खेले गए टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच एक मैच में विराट कोहली की शानदार बैटिंग बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की थी। उसके बाद ही इस मॉडल ने विराट के लिए प्यार का इजहार कर दिया। कंदील ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'विराट बेबी अनुष्का शर्मा ही क्यों?' फीलिंग इन लव।'
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस' के मेकर्स ने हाल ही में बलोच से संपर्क किया। एक मैगजीन से बलोच ने कहा कि अभी कुछ नियम व शर्तें तय करना बचा है। अगर कलर्स चैनल उन्हें मान लेता है तो मैं खुशी-खुशी 'बिग बॉस' के घर चली जाऊंगी। 'बिग बॉस' के अब तक के सभी सीजन को बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने होस्ट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि शो अक्टूबर से टीवी पर आ सकता है।
अफरीदी को कहे थे अपशब्द
मार्च के मैच में ही टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद बलोच ने एक वीडियो में पाकिस्तानी टीम को देश नहीं आने की सलाह दी थी। वीडियो में मॉडल ने कहा, ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया।’ तुमने फिर से हरवा दिया हमें इंडिया से। कहीं का नहीं छोड़ा तुमने। पाकिस्तान वापस मत आना। वे तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें हम लोग नहीं छोड़ेंगे।'
शाहरुख के लिए भी किया था वीडियो अपलोड
इसी साल आईपीएल के दौरान बलूच ने शाहरुख खान को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो के माध्यम से बलोच ने शाहरुख को एक मैसेज भेजा था और कहा था कि आईपीएल-9 का खिताब यदि केकेआर जीतती है, तो वह इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट करेंगी। कंदील ने कहा है कि इस जीत का जश्न कुछ इस तरह होगा कि होश वालो के होश उड़ जाएंगे।
Virat baby anoshka Sharma hi Kiyn? #qandeelbaloch #viratkholi — feeling in love
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 21, 2016
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, 'बिग बॉस' के मेकर्स ने हाल ही में बलोच से संपर्क किया। एक मैगजीन से बलोच ने कहा कि अभी कुछ नियम व शर्तें तय करना बचा है। अगर कलर्स चैनल उन्हें मान लेता है तो मैं खुशी-खुशी 'बिग बॉस' के घर चली जाऊंगी। 'बिग बॉस' के अब तक के सभी सीजन को बॉलीवुड दबंग सलमान खान ने होस्ट किया है। ऐसा माना जा रहा है कि शो अक्टूबर से टीवी पर आ सकता है।
अफरीदी को कहे थे अपशब्द
मार्च के मैच में ही टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद बलोच ने एक वीडियो में पाकिस्तानी टीम को देश नहीं आने की सलाह दी थी। वीडियो में मॉडल ने कहा, ‘तुम लोगों ने हमें बर्बाद कर दिया।’ तुमने फिर से हरवा दिया हमें इंडिया से। कहीं का नहीं छोड़ा तुमने। पाकिस्तान वापस मत आना। वे तुम्हें नहीं छोड़ेंगे। तुम्हें हम लोग नहीं छोड़ेंगे।'
Okay, no more criticism. Afridi you rock! you are one of the best things ever happened to Pakistani Cricket.... https://t.co/TtXiVlfMVG
— Qandeel Baloch (@QandeelQuebee) March 22, 2016
शाहरुख के लिए भी किया था वीडियो अपलोड
इसी साल आईपीएल के दौरान बलूच ने शाहरुख खान को लेकर एक वीडियो अपलोड किया था। वीडियो के माध्यम से बलोच ने शाहरुख को एक मैसेज भेजा था और कहा था कि आईपीएल-9 का खिताब यदि केकेआर जीतती है, तो वह इस जीत को खास अंदाज में सेलिब्रेट करेंगी। कंदील ने कहा है कि इस जीत का जश्न कुछ इस तरह होगा कि होश वालो के होश उड़ जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विराट कोहली, पाकिस्तानी मॉडल, कंदील बलोच, बिग बॉस, Virat Kohli, Pakistani Model, Qandeel Baloch, Big Boss