पणजी:
'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में हाल ही में शाहरुख खान और उनकी 'दिलवाले' फिल्म की टीम की मौजूदगी में 'गेरुआ' गाने पर प्रस्तुति देने वाले कॉमेडी कलाकार सुनील ग्रोवर का कहना है कि यह प्रस्तुति देना उनके लिए एक विशेष पल था।
छोटे पर्दे पर 'गुत्थी' के नाम से प्रसिद्ध ग्रोवर ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ा पल था। बड़े सितारे मेरे सामने बैठे हुए थे और मैं उन्हीं के गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहा था। इसे मैं अपनी सबसे अच्छी प्रस्तुतियों में से एक मानूंगा।'
ग्रोवर ने इस प्रस्तुति के इतना अच्छा होने के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि उनकी वजह से यह संभव हो पाया, क्योंकि उसने ही इसका स्वरूप तैयार किया। उनकी इस प्रस्तुति की तारीफ खुद शाहरूख ने भी की थी। ग्रोवर ने यह बात यहां नए साल के जश्न की एक पार्टी में प्रस्तुति से अलग कही।
छोटे पर्दे पर 'गुत्थी' के नाम से प्रसिद्ध ग्रोवर ने कहा, 'यह एक बहुत बड़ा पल था। बड़े सितारे मेरे सामने बैठे हुए थे और मैं उन्हीं के गाने पर अपनी प्रस्तुति दे रहा था। इसे मैं अपनी सबसे अच्छी प्रस्तुतियों में से एक मानूंगा।'
ग्रोवर ने इस प्रस्तुति के इतना अच्छा होने के लिए पूरी टीम को श्रेय दिया और कहा कि उनकी वजह से यह संभव हो पाया, क्योंकि उसने ही इसका स्वरूप तैयार किया। उनकी इस प्रस्तुति की तारीफ खुद शाहरूख ने भी की थी। ग्रोवर ने यह बात यहां नए साल के जश्न की एक पार्टी में प्रस्तुति से अलग कही।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कॉमेडी नाइट्स विद कपिल, सुनील ग्रोवर, गेरुअा, शाहरुख खान, Comedy Night With Kapil, Gerua Song, Shah Rukh Khan