विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2013

मुंबई : जिया खान ने की खुदकुशी, आदित्य पंचोली के बेटे से होगी पूछताछ

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस सिलसिले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ होगी। जिया ने मरने से पहले सूरज से बात की थी। रात 10.53 से 11.22 तक दोनों की फोन पर बात हुई थी।
मुंबई: सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ वर्ष 2007 में फिल्म 'निशब्द' से करियर शुरू करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान ने मुंबई स्थित अपने घर में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। 25-वर्षीय जिया जुहू के इस फ्लैट में अपनी मां राबिया खान के साथ रहती थी।

इस सिलसिले में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली से पूछताछ होगी। जिया ने मरने से पहले सूरज से बात की थी। रात 10.53 से 11.22 तक दोनों की फोन पर बात हुई थी।

बताया गया है कि जिया खान ने सोमवार रात पंखे से लटककर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, जिया ने दुपट्टे से लटककर जान दी, लेकिन उसके घर से अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस उनकी नौकरानी, वॉचमैन और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता लगाया जा सके कि जिया से आखिरी बार कौन-कौन लोग मिले थे।

----------------------------------------------------------------------------
फोटो गैलरी : तस्वीरों में जिया खान की ज़िन्दगी...
फोटो गैलरी : फिल्मी हस्तियों के शोक संदेश ट्विटर पर...
वीडियो रिपोर्ट : 'निशब्द' स्टार जिया खान ने की खुदकुशी
----------------------------------------------------------------------------

जिया खान का पोस्टमार्टम जेजे अस्पताल में किया गया, जहां के डीन डॉ टीपी लहाणे ने जानकारी दी है कि जिया की मौत का कारण कार्डियाक अरेस्ट नहीं है। इसके अलावा उसके शरीर में किसी नशीले पदार्थ के अवशेष नहीं मिले हैं, और न ही रस्सी उसकी मौत के बाद बांधी गई थी। डॉक्टर के इस बयान से साफ लगता है कि यह हत्या नहीं थी। डॉक्टरों ने विसरा को जांच के लिए रख लिया है।

जिया खान ने रामगोपाल वर्मा की विवादास्पद फिल्म 'निशब्द' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था। मार्च, 2007 में रिलीज़ हुई इस फिल्म को मिश्रित प्रतिक्रिया मिली थी, लेकिन जिया को उनके विश्वास, शैली और सेक्स अपील के लिए पहचान मिली थी। इसी फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए भी नामांकित किया गया था।

इसके बाद वह आमिर खान के साथ एआर मुरुगदास की फिल्म 'गजनी' में नजर आईं, जो निर्देशक की इसी नाम की तमिल फिल्म का हिन्दी रीमेक था। बाद में वह साजिद खान की वर्ष 2010 में आई कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल' में अक्षय कुमार के साथ नज़र आईं, और यह उनकी अंतिम फिल्म थी।

इंग्लैंड में पली−बढ़ी जिया खान का असली नाम नफीसा खान था, जिसे उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखने पर जिया खान कर लिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जिया खान, जिया खान की मौत, जिया खान खुदकुशी, मुंबई, Nishabd Star, Jiah Khan, Jiah Khan Suicide, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com