मलाइका अरोड़ा का जन्मदिन 23 अगस्त नहीं बल्कि 23 अक्टूबर को है.
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के फैन्स उन्हें बुधवार सुबह से जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फैन्स मलाइका को बर्थडे विसेज भेज रहे हैं. ढेर सारे मैसेज को देख एक्ट्रेस थोड़ा कन्फ्यूज हो गईं, क्योंकि उनका बर्थडे आज है ही नहीं. जी हां, मलाइका ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स को बताया कि उनका जन्मदिन आज नहीं बल्कि दो महीने बाद है.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को जिस बच्ची पर आया था तरस वो तो निकली इस बॉलीवुड गायक की भांजी
मलाइका ने अपनी एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "सभी लोगों को हैलो... मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि आज मेरा जन्मदिन नहीं है. विकिपीडिया पर गलत जानकारी दी गई है. जन्मदिन से पहले बधाई देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मुझे 23 अक्टूबर को बधाई दें, इस तारीफ को कैलेंडर पर नोट कर लें."
बता दें, मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से'. साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं. फिर 2010 में रिलीज हुए गाने 'मुन्नी बदनाम' ने उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया. उन्होंने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए.
VIDEO: 'ए जेंटलमैन' के स्टार्स से ख़ास मुलाकात.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
ये भी पढ़ें: विराट कोहली को जिस बच्ची पर आया था तरस वो तो निकली इस बॉलीवुड गायक की भांजी
मलाइका ने अपनी एक क्यूट तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, "सभी लोगों को हैलो... मैं बस यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि आज मेरा जन्मदिन नहीं है. विकिपीडिया पर गलत जानकारी दी गई है. जन्मदिन से पहले बधाई देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. मुझे 23 अक्टूबर को बधाई दें, इस तारीफ को कैलेंडर पर नोट कर लें."
ये भी पढ़ें: मायानगरी को अचानक बाय-बाय कहने वाली 'नदिया के पार' की 'गुंजा' आज ऐसी दिखती हैं
बता दें, मलाइका ने करियर की शुरुआत एमटीवी वीजे के तौर पर की थी. लेकिन उन्होंने सबका ध्यान खींचा बल्ली सग्गू के रीमिक्स गाने 'गुड़ नालो इश्क मीठा से'. साल 1998 में आई फिल्म 'दिल से' के गाने 'छैंया छैंया' ने तो उनकी तकदीर ही बदलकर रख दी और वे अपने इस गाने के साथ हजारों दिलों की धड़कन बन गईं. फिर 2010 में रिलीज हुए गाने 'मुन्नी बदनाम' ने उनका नाम हर किसी की जुबान पर चढ़ा दिया. उन्होंने 1998 में सलमान खान के भाई अरबाज खान से शादी की थी, लेकिन 2016 में दोनों अलग हो गए.
VIDEO: 'ए जेंटलमैन' के स्टार्स से ख़ास मुलाकात.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं