लंदन:
हाल ही में हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ से तलाक लेने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि उन्हें छोटे कद के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं है, और वह अब ऊंचे कद वाले पुरुषों के साथ डेटिंग करना पसंद करेंगी... उल्लेखनीय है कि 33-वर्षीय केटी होम्स अपने पूर्व पति टॉम क्रूज़ से दो इंच लम्बी थीं, और उन्होंने पांच साल के वैवाहिक जीवन के बाद पिछले महीने ही तलाक लिया है...
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक टॉम क्रूज़ से अपने रिश्ते की शुरुआत में ऊंची एड़ी की सैंडिल पहनना छोड़ देने वाली केटी ने कहा, "मैं ऐसे पुरुष के साथ डेट करना चाहूंगी जो मुझसे लम्बा हो, क्योंकि छोटे कद वाले के साथ यह काफी अजीब लगता है... बेशक मुझे खुद का लम्बा होना पसंद है, लेकिन किसी छोटे कद के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं... मैं ऐसे पुरुष का साथ चाहती हूं, जो मुझसे लम्बा हो..."
वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक टॉम क्रूज़ से अपने रिश्ते की शुरुआत में ऊंची एड़ी की सैंडिल पहनना छोड़ देने वाली केटी ने कहा, "मैं ऐसे पुरुष के साथ डेट करना चाहूंगी जो मुझसे लम्बा हो, क्योंकि छोटे कद वाले के साथ यह काफी अजीब लगता है... बेशक मुझे खुद का लम्बा होना पसंद है, लेकिन किसी छोटे कद के पुरुष के साथ डेट पर जाना पसंद नहीं... मैं ऐसे पुरुष का साथ चाहती हूं, जो मुझसे लम्बा हो..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Katie Holmes, केटी होम्स, Tom Cruise, टॉम क्रूज़, टॉम क्रूज, Katie Holmes Now Wants To Date Tall Men