विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2017

करीना कपूर, करिश्‍मा कपूर और अमृता अरोड़ा की इस हंसी का आखिर क्‍या है राज

करीना कपूर, करिश्‍मा कपूर और अमृता अरोड़ा की इस हंसी का आखिर क्‍या है राज
नई दिल्‍ली: मंगलवार को कपूर सिस्‍टर्स यानी करीना कपूर और करिश्‍मा कपूर ने अमृता अरोड़ा के साथ घूमने का प्‍लान बनाया और इनके फोटो से साफ है कि इस लंच डेट पर इन तीनों ने काफी मस्‍ती की है. सेलेब्रिटी अक्‍सर मीडिया की नजरों और उनके पर्सनल पलों के फोटो खींचे जाने पर नाराज दिखते हैं, लेकिन लगता है इन तीनों को इस बात की ज्‍यादा चिंता नहीं है. मंगलवार को यह तीनों लंच के लिए बांद्रा के एक रेस्‍तरां में गई और यहां उन्‍होंने काफी मस्‍ती की. बाहर निकलते ही जैसे ही अमृता और करीना ने आपस में कोई बात की और बस, फिर क्‍या था. इन दोनों की हंसी थी कि रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी. जब फोटोग्राफर्स ने करीना और अमृता की तरफ रुख कि तो यह दोनों अपनी हंसी रोक ही नहीं पाईं.

हाल ही में करीना ने न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, 'मैं एक खुशमिजाज इंसान हूं और हमेशा सकारात्‍मकता की तरफ देखती हूं.' करीना के इन फोटो को देखकर यह तो साफ हो जाता है कि वह सच में एक खुशमिजाज इंसान हैं.
 
kareena kapoor karishma kapoor
अमृता अरोड़ा चाह कर भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रही थीं.
 
kareena kapoor karishma kapoor
अपनी हंसी को छिपाने के लिए अमृताने करिश्‍मा कपूर का सहारा लिया.
 
kareena kapoor karishma kapoor
करीना कपूर इस लॉच में कुछ इस अंदाज में नजर आईं.

बता दें कि करीना कपूर (36) ने पिछले साल दिसंबर में एक बेटे को जन्‍म दिया है और वह खुद जल्‍द ही फिल्‍म 'वीरे दी वेडिंग' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्‍म में करीना के साथ सोनम कपूर और स्‍वरा भास्‍कर भी नजर आएंगीं. इस फिल्‍म को सोनम कपूर की बहन रिया कपूर प्रोड्यूज कर रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Karishma Kapoor, करिश्‍मा कपूर, करीना कपूर, Kareena Kapoor, अमृता अरोड़ा, Amrita Arora
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com