मुम्बई:
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट का कहना है कि उनकी पहली फिल्म 'स्टूडेंट आफ द ईयर' के निर्देशक करन जौहर की वजह से वह फैशन को लेकर ज्यादा सतर्क हो गई हैं।
फैशन पत्रिका 'ग्रैजिया' ने कवर पृष्ठ पर उन्हें स्थान दिया है और इसके अनावरण के दौरान 19 वर्षीय आलिया ने कहा, "आलिया, करन से मिलने से पहले फैशनपरस्त लड़की नहीं थी। उनसे मिलने के बाद वह फैशन के प्रति सतर्क हो गई है।"
इस बीच, आलिया ने उनके सह-कलाकार रहे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शिरकत की जहां उनकी फिल्म को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
आलिया के मुताबिक उनके लिए वहां शिरकत करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "वहां वास्तव में काफी मस्ती की। माराकेच महोत्सव में जा कर यह महसूस हुआ कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं मैं उस पोडियम पर खड़ी थी जहां हमारे देश के कई बड़े सितारे मौजूद थे।"
मोरक्को में बॉलीवुड की लोकप्रियता से अचम्भित आलिया 'स्टूडेंट आफ द ईयर' के बाद अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'टू स्टेट्स' में नजर आएंगी।
फैशन पत्रिका 'ग्रैजिया' ने कवर पृष्ठ पर उन्हें स्थान दिया है और इसके अनावरण के दौरान 19 वर्षीय आलिया ने कहा, "आलिया, करन से मिलने से पहले फैशनपरस्त लड़की नहीं थी। उनसे मिलने के बाद वह फैशन के प्रति सतर्क हो गई है।"
इस बीच, आलिया ने उनके सह-कलाकार रहे वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'माराकेच इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शिरकत की जहां उनकी फिल्म को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया।
आलिया के मुताबिक उनके लिए वहां शिरकत करना सम्मान की बात है। उन्होंने कहा, "वहां वास्तव में काफी मस्ती की। माराकेच महोत्सव में जा कर यह महसूस हुआ कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं मैं उस पोडियम पर खड़ी थी जहां हमारे देश के कई बड़े सितारे मौजूद थे।"
मोरक्को में बॉलीवुड की लोकप्रियता से अचम्भित आलिया 'स्टूडेंट आफ द ईयर' के बाद अर्जुन कपूर के साथ फिल्म 'टू स्टेट्स' में नजर आएंगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Student Of The Year, Karan Johar, Aalia Bhat, स्टूडेंट ऑफ दि ईयर, करण जौहर, आलिया भट्ट, Fashion, फैशन