नई दिल्ली:
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा पिछले कुछ दिनों से अपने अमेरिकी असाइनमेंटों को लेकर काफी चर्चा में रही हैं... कुछ वक्त पहले तक उन्हें अमेरिकी टीवी सीरीज़ 'क्वान्टिको' में निभाई भूमिका के लिए याद किया जाता था, और अब उनकी चर्चा 'बेवॉच' के लिए हो रही है, जिसमें वह 'द रॉक' के नाम से मशहूर रहे पूर्व डब्ल्यूडब्ल्यूएफ रेसलर और अब हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन के साथ काम कर रही हैं...
इसी सीरीज़ 'बेवॉच' के शूटिंग सेट से प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को (अभी लगभग एक घंटे पहले ही) एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है, जिसमें ड्वेन जॉनसन सेट के माहौल के बारे में बताते हुए कहते हैं कि दुनिया में सिर्फ एक ही महिला है, जो इस तरह का रात-रातभर शूटिंग करते रहने का दबाव, और इस सीरीज़ में किया गया एक्शन झेल सकती है...
इसी वक्त प्रियंका चोपड़ा सामने आती हैं, जिनके हाथ में एक पिस्टल है, और कहती हैं, "बुराई इतनी खूबसूरत पहले कभी नहीं लगी..." और फिर ड्वेन जॉनसन चिंतित भाव चेहरे पर लाकर कहते हैं, "मैं मुसीबत में हूं..." और दोनों ठहाके लगाने लगते हैं...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
प्रियंका चोपड़ा की Baywatch की शूटिंग पूरी, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
प्रियंका चोपड़ा द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल होने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है, और पहले ही घंटे में इसे लगभग एक लाख बार देखा जा चुका है... सो आइए, आप भी देखिए, क्या-क्या मस्ती हो रही है प्रियंका के 'बेवॉच' के सेट पर...
इसी सीरीज़ 'बेवॉच' के शूटिंग सेट से प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को (अभी लगभग एक घंटे पहले ही) एक वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया है, जिसमें ड्वेन जॉनसन सेट के माहौल के बारे में बताते हुए कहते हैं कि दुनिया में सिर्फ एक ही महिला है, जो इस तरह का रात-रातभर शूटिंग करते रहने का दबाव, और इस सीरीज़ में किया गया एक्शन झेल सकती है...
इसी वक्त प्रियंका चोपड़ा सामने आती हैं, जिनके हाथ में एक पिस्टल है, और कहती हैं, "बुराई इतनी खूबसूरत पहले कभी नहीं लगी..." और फिर ड्वेन जॉनसन चिंतित भाव चेहरे पर लाकर कहते हैं, "मैं मुसीबत में हूं..." और दोनों ठहाके लगाने लगते हैं...
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
प्रियंका चोपड़ा की Baywatch की शूटिंग पूरी, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें
----- ----- ----- ----- ----- ----- ----- -----
प्रियंका चोपड़ा द्वारा अपलोड किया गया यह वीडियो वायरल होने की दिशा में तेज़ी से बढ़ रहा है, और पहले ही घंटे में इसे लगभग एक लाख बार देखा जा चुका है... सो आइए, आप भी देखिए, क्या-क्या मस्ती हो रही है प्रियंका के 'बेवॉच' के सेट पर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
प्रियंका चोपड़ा, ड्वेन जॉनसन, बेवॉच, बेवॉच शूटिंग सेट, फेसबुक वीडियो, Priyanka Chopra, Dwayne Johnson, Baywatch, Baywatch Shooting Set, Facebook Video, Priyanka Chopra Video