विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2012

दर्द का सबब बनता है प्रेम : एम्मा वॉटसन

दर्द का सबब बनता है प्रेम : एम्मा वॉटसन
लंदन: हॉलीवुड अभिनेत्री एम्मा वॉटसन का मानना है कि प्यार दर्द का सबब बनता है। उनका कहना है कि अतीत में उनका अनुभव काफी बुरा रहा है। 22 वर्षीय अभिनेत्री फिलहाल एक छात्र विल एडमोविज के साथ मुलाकातें बढ़ा रही हैं।

एक वेबसाइट के मुताबिक एम्मा का कहना है कि जब उन्होंने मित्रों से मिलना-जुलना शुरू किया तो उनके लिए प्यार 'रोमियो जूलियट' की कहानी की तरह था।

उन्होंने कहा, दुख की बात यह है आप सिर्फ अनुभवों से सीखते हैं। इससे अच्छा कि कोई आपको ये बातें बताए और आप उस रिश्ते से बाहर होकर खुद अपनी गलती सुधार लें।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Emma Watson, EMMA ON Painful Experiences In Love, Hollywood News, एम्मा वॉटसन, प्रेम के दर्द पर एम्मा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com