लॉस एंजिलिस:
भारतीय मूल के अभिनेता देव पटेल निर्देशक नील ब्लॉमकैंप की साइंस फिक्शन फिल्म 'चैपी' में दिखाई दे सकते हैं, और इस फिल्म के लिए देव से शुरुआती बातचीत की जा रही है।
यदि बात बन जाती है तो निर्देशक डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में मुख्य भूमिका निभा चुके देव ब्लॉमकैंप की 'चैपी' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर.काम के अनुसार अभिनेता मैट डेमन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एलिसियम' के बाद 'चैपी' ब्लॉमकैंप की अगली फिल्म होगी।
इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबर है कि यह फिल्म वर्ष 2004 में आई लघु फिल्म 'टेट्रा वॉल' पर आधारित होगी।
यदि बात बन जाती है तो निर्देशक डेनी बॉयल की फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' में मुख्य भूमिका निभा चुके देव ब्लॉमकैंप की 'चैपी' में भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। वेबसाइट हॉलीवुडरिपोर्टर.काम के अनुसार अभिनेता मैट डेमन की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'एलिसियम' के बाद 'चैपी' ब्लॉमकैंप की अगली फिल्म होगी।
इस फिल्म के बारे में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन खबर है कि यह फिल्म वर्ष 2004 में आई लघु फिल्म 'टेट्रा वॉल' पर आधारित होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं