विज्ञापन

UI Movie Box Office Collection: कोविड के बाद की कहानी दिखा रही इस फिल्म ने चार दिन में की ताबड़ तोड़ कमाई

UI Box Office Collection: उपेंद्र की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक रफ्तार से दौड़ रही है और अगर इसी तरह चलती रही तो फिल्म अच्छी खासी कमाई कर सकती है.

UI Movie Box Office Collection: कोविड के बाद की कहानी दिखा रही इस फिल्म ने चार दिन में की ताबड़ तोड़ कमाई
UI Box Office Collection
नई दिल्ली:

UI Movie box office collection day 3: उपेंद्र स्टारर यूआई ने मिक्स रिव्यू मिलने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. इस थ्रिलर ने पहले दिन भारत में 6.95 करोड़ रुपये (नेट) की कमाई की. इसके बाद दूसरे दिन इसने 5.6 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने 22 दिसंबर को अपने पहले रविवार को भी शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी और कर्नाटक में फिल्म देखने वालों की पहली पसंद बनी रही. इस साल की सबसे बड़ी कन्नड़ फिल्मों में से एक उपेंद्र की यूआई डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर रही है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इस डायस्टोपियन ड्रामा ने अपने पहले रविवार को लगभग 5.75 करोड़ रुपये कमाए. इसका एक बड़ा हिस्सा कर्नाटक से आया. हालांकि फिल्म असल में हिंदी बेल्ट में ज्यादा असर नहीं डाल पाई है.

यहां यूआई की डे वाइज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

पहला दिन: 6.95 करोड़ रुपये

दूसरा दिन: 5.6 करोड़ रुपये

तीसरा दिन: 5.75 करोड़ रुपये 

इसका कुल कलेक्शन करीब 18.30 करोड़ रुपये रही. बता दें कि यूआई को मिले-जुले रिव्यू मिले. इसमें क्रिटिक्स ने एक्टिंग की तारीफ की लेकिन काहनी पर निशाना साधा. हालांकि एवरेज वर्ड-ऑफ-माउथ ने फिल्म की परफॉर्मेंस पर ज्यादा असर नहीं डाला. फिल्म की सक्सेस की एक वजह कर्नाटक में उपेंद्र की पॉपुलैरिटी भी है.

आज (23 दिसंबर) फिल्म के स्टेबल रहने की उम्मीद है. हालांकि 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में एक्शन फिल्म के खुलने पर इसे मैक्स से टक्कर मिल सकती है. यूआई एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है जो एक राजा और एक चालाक आदमी के बीच टकराव पर बेस्ड है जो जनता को धोखा देता है और तानाशाह बन जाता है.

इसे उपेंद्र ने लिखा और डायरेक्ट किया है. ‘रियल स्टार' यूआई में भी लीड रोल में हैं. मुरली शर्मा, रेशमा नानाय्या, मुरली कृष्ण और साधु कोकिला ने इस बड़ी फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. कब्जा (2023) के बाद यह उप्पी की पहली रिलीज है जो बॉक्स ऑफिस पर बिना किसी निशान के डूब गई थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com