विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

ब्रेक के बाद : अनुष्का शर्मा चली शूटिंग पर, विदा करने एयरपोर्ट पर पहुंचे विराट कोहली

ब्रेक के बाद : अनुष्का शर्मा चली शूटिंग पर, विदा करने एयरपोर्ट पर पहुंचे विराट कोहली
मुंबई एयरपोर्ट पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
मुंबई: इन दिनों अनुष्का शर्मा अपनी आने वाली फिल्म सुल्तान की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में 3 जून को वह बुडापेश्ट के लिए रवाना हुई और एयरपोर्ट पर उन्हें विदा कहने कोई और नहीं विराट कोहली पहुंचे हुए थे। इन दोनों को ही कार में बातचीत करते हुए देखा गया।
 

अनुष्का ने काले रंग का एडिडास का लोअर पहना था और शूटिंग पर रवाना होने के लिए एकदम तैयार दिख रही थीं।
 

पिछले कुछ हफ्तों में यह दूसरी बार है जब इन दोनों सितारों को दोबारा एक साथ देखा गया है। इन्हें देखकर तो यही लग रहा है कि सब कुछ ठीक ठाक है। हाल ही में बॉलीवुड की एक इंस्टाग्राम जर्नल ने अनुष्का और विराट की बेंगलुरू की तस्वीर पोस्ट की थी -
 
 

How sweet.. Virat and Anushka spotted together Official Snapchat: 'mdaftab'

A photo posted by F I L M Y G Y A N (@filmygyan) on


अप्रैल में अनुष्का और विराट को मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर करके बाहर निकलते हुए देखा गया था। कुछ महीनों पहले इनके ब्रेक अप से जुड़ी खबरों के बाद उन्हें पहली बार एक साथ देखा गया।
 

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली कथित तौर पर 2013 से करीबी दोस्त हैं। लेकिन इस साल ऐसी खबरें आईं कि दोनों के बीच दूरियां हो गई हैं और विराट ने अनुष्का को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है। बताया जाता है कि दोनों की दोबारा दोस्ती में 'सुल्तान' सलमान खान का अहम योगदान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनुष्का शर्मा, विराट कोहली, सलमान खान, सुल्तान, Anushka Sharma, Virat Kohli, Salman Khan, Sultan