विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2023

Som Pradosh Vrat 2023 : इस बार सोम प्रदोष व्रत के दौरान रहेंगे कई शुभ योग, इस मुहूर्त में होगी महादेव की पूजा

Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023 : आपको बता दें कि प्रदोष व्रत भगवान शिव के निमित्त रखा जाता है और इस दिन व्रत करने से महादेव की कृपा से घर परिवार में सुख शांति, वैभव, उन्नति, संतान प्राप्ति और धन दौलत के आगमन का फल मिलता है.

Som Pradosh Vrat 2023 : इस बार सोम प्रदोष व्रत के दौरान रहेंगे कई शुभ योग, इस मुहूर्त में होगी महादेव की पूजा
Pradosh vrat upay : आइए जानते हैं इस बार के वैशाख सोम प्रदोष व्रत की तिथि और पूजा का शुभ मुहुर्त वगैरह.

Som Pradosh Vrat: अजर, अमर और अविनाशी कहे जाने वाले देवों के देव महादेव (Lord shiva) के लिए हर माह प्रदोष व्रत (pradosh vrat)और मासिक शिवरात्रि के व्रत रखे जाते हैं. हर महीने की कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महादेव की कृपा पाने के लिए भक्तजन प्रदोष व्रत रखते हैं. इस बार अप्रैल माह में त्रयोदशी तिथि का प्रदोष व्रत सोमवार को पड़ रहा है और सोमवार महादेव का सबसे प्रिय दिन है. इसलिए इसे सोम प्रदोष व्रत (Som pradosh vrat)कहा जाता है जो सभी प्रदोष व्रतों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. ऐसे में भगवान शिव की आराधना के साथ साथ व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के लिए ये दिन काफी खास होगा. आपको बता दें कि प्रदोष व्रत भगवान शिव के निमित्त रखा जाता है और इस दिन व्रत करने से महादेव की कृपा से घर परिवार में सुख शांति, वैभव, उन्नति, संतान प्राप्ति और धन दौलत के आगमन का फल मिलता है. आइए जानते हैं इस बार के वैशाख सोम प्रदोष व्रत की तिथि और पूजा का शुभ मुहुर्त वगैरह.

ph4ebnvo

सोम प्रदोष व्रत की तिथि और पूजा का शुभ समय |  Som pradosh vrat and pooja time

अप्रैल के वैशाख माह का पहला सोम प्रदोष व्रत इस साल 17 अप्रैल को रखा जा रहा है. इस दिन सोमवार होने पर ये व्रत सोम प्रदोष व्रत कहलाएगा और इस दिन दोपहर तीन बजकर छियालीस (3:46) मिनट से त्रयोदशी तिथि आरंभ हो रही है जो अगले दिन यानी 18 अप्रैल दिन मंगलवार को दोपहर एक बजकर सत्ताइस (1:27) मिनट तक रहेगी. इस हिसाब से देखा जाए तो उदयातिथि की अवधारणा पर सोम प्रदोष व्रत 17 अप्रैल सोमवार को रखा जाएगा. चूंकि सोम प्रदोष में सांयकाल को ही महादेव की पूजा का विधान है, इसलिए संध्याकाल का मुहुर्त देखते हुए 17 अप्रैल की शाम छह बजकर अड़तालीस (6:48) मिनट पर पूजा का समय आरंभ होगा. महादेव शिव की पूजा का शुभ समय रात नौ बजकर एक (09:01)मिनट तक प्रभावी रहेगा. इस दौरान महादेव का गंगाजल और अन्य पवित्र जलों से अभिषेक करना काफी शुभ माना गया है.

jmguhngg

मुहूर्त (Muhurat)


सोमप्रदोष व्रत की तिथि को इंद्र योग बन रहा है. इंद्र योग को बहुत ही फलकारी योग कहा गया है. इंद्र योग 17 अप्रैल को रात नौ बजकर सात (09:07) मिनट से 18 अप्रैल को शाम को छह बजकर दस (06:10) मिनट तक रहेगा.

इस बार सोम प्रदोष व्रत पर पंचक का साया रहने वाला है. पंचक का काल 15 अप्रैल की शाम को छह बजकर चौवालीस मिनट से लग रहा है जो 19 अप्रैल को रात ग्यारह बजकर 53 मिनट पर समाप्त होगा. हालांकि ये कहा जाता है कि मांगलिक कामकाज के लिए पंचक काल अशुभ होता है लेकिन शिव की पूजा के लिए पंचक काल मान्य नहीं होता औऱ इस दौरान महादेव की पूजा की जा सकेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सामाजिक सद्भाव, समानता, सामाजिक न्याय: बाबासाहेब के विचार आज कितने प्रासंगिक हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Vaishakh Som Pradosh Vrat 2023, Lord Shiva Pooja, सोम प्रदोष व्रत 2023
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com