रमजान के मौके पर मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद हर साल हेल्पलाइन नंबर जारी करता है
लखनऊ:
रमज़ान (Ramzan 2018) के मुबारक महीने में मजलिस-ए-उलेमा-ए-हिंद की तरफ से शिया महिलाओं के लिए हर साल की तरह इस साल भी विशेष हेल्पलाइन शुरू की जा रही . यह हेल्पलाइन मजलिस की तरफ से हर साल जारी की जाती है, ताकि महिलाएं भी अपनी मसायल पूछ सकें.
Ramzan 2018: सहरी, इफ्तार और तरावीह का सही समय बताएगा रमज़ान का ये मोबाइल ऐप
महिलाओं के लिए यह एक मात्र हेल्पलाइन है जो हर साल मौलाना कल्बे जवाद नकवी की सरपरस्ती में चलाई जाती है. हेल्पलाइन पर पुरुष भी सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन उनके लिए दूसरे हेल्पलाइन नंबर दिए जा रहे हैं. महिलाएं खहर बिन्ते जहरा नकवी साहेबा से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपने सवाल पूछ सकती हैं. वे अपने सवाल व्हाट्सएप्प के जरिये भी पूछ सकती हैं, जिनका जवाब फौरन देने की कोशिश की जाएगी.
महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर है- 09335735895.
चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
पुरुष मजलिस के लखनऊ स्थित ऑफिस इमामबाड़ा गुफरान मआब से ऑफिस के वक्त सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. फोन पर मसायल पूछने के लिए मौलाना निसार अहमद जैनपुरी, मौलाना इस्तेफा रजा से संपर्क किया जा सकता है.
हेल्पलाइन नंबर हैं- 0522-2263786, 9451096580, 09389967660. इन नंबरों पर पुरुष भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं.
Ramzan 2018: सहरी, इफ्तार और तरावीह का सही समय बताएगा रमज़ान का ये मोबाइल ऐप
महिलाओं के लिए यह एक मात्र हेल्पलाइन है जो हर साल मौलाना कल्बे जवाद नकवी की सरपरस्ती में चलाई जाती है. हेल्पलाइन पर पुरुष भी सवाल पूछ सकते हैं, लेकिन उनके लिए दूसरे हेल्पलाइन नंबर दिए जा रहे हैं. महिलाएं खहर बिन्ते जहरा नकवी साहेबा से सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक अपने सवाल पूछ सकती हैं. वे अपने सवाल व्हाट्सएप्प के जरिये भी पूछ सकती हैं, जिनका जवाब फौरन देने की कोशिश की जाएगी.
महिलाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर है- 09335735895.
चांद से रोशन हो रमज़ान तुम्हारा इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा, भेज़ें रमज़ान के ऐसे ही मैसेज
पुरुष मजलिस के लखनऊ स्थित ऑफिस इमामबाड़ा गुफरान मआब से ऑफिस के वक्त सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं. फोन पर मसायल पूछने के लिए मौलाना निसार अहमद जैनपुरी, मौलाना इस्तेफा रजा से संपर्क किया जा सकता है.
हेल्पलाइन नंबर हैं- 0522-2263786, 9451096580, 09389967660. इन नंबरों पर पुरुष भी अपनी समस्याएं बता सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं