विज्ञापन
This Article is From Jan 31, 2019

महिला नागा साधु बनने की पूरी प्रक्रिया, जानिए उनके स्नान से दीक्षा तक की कहानी

नागा साधुओं (Naga Sadhu) के अखाड़ों में महिला सन्यासियों की एक खास पहचान होती है. ये महिला साधु पुरूष नागाओं की तरह नग्न रहने के बजाए एक गेरूआ वस्त्र लपेटे रहती हैं. महिला नागा सन्यासियों (Mahila Naga Sanyasi) को बिना वस्त्रों के शाही स्नान करना वर्जित रहता है.

महिला नागा साधु बनने की पूरी प्रक्रिया, जानिए उनके स्नान से दीक्षा तक की कहानी
महिला नागा साधुओं का जीवन
प्रयागराज:

Kumbh Mela 2019: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक मेले कुम्भ (Kumbh) में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा (Juna Akhara) ने को 60 महिला नागा सन्यासियों (Mahila Naga Sadhu) को दीक्षा दी. एक संत ने बताया कि अखाड़े के साधु-महात्मा महिला के घर और उसके पिछले जीवन के बारे में जांच पड़ताल करते हैं और इन सबके बाद गुरू के इस बात से संतुष्ट होने पर कि अमुक महिला ब्रह्मचर्य का पालन कर सकती है तभी उसे दीक्षा दी जाती है.

नागा साधुओं (Naga Sadhu) के अखाड़ों में महिला सन्यासियों की एक खास पहचान होती है और ये महिला साधु पुरूष नागाओं की तरह नग्न रहने के बजाए एक गेरूआ वस्त्र लपेटे रहती हैं. महिला नागा सन्यासियों (Mahila Naga Sanyasi) को बिना वस्त्रों के शाही स्नान करना वर्जित रहता है.

जूना अखाड़े की महामंत्री शैलजा देवी ने बताया कि किसी भी पुरूष या महिला को नागा संन्यासी बनने से पहले उसे साधु का जीवन व्यतीत करना पड़ता है. लंबे समय के बाद कई पड़ाव पार करने के बाद उन्हें नागा सन्यांसी बनने की दीक्षा दी जाती है.

Kumbh Mela 2019 Quiz: कुंभ मेले का अगला स्नान किस दिन है?

उन्होंने बताया कि सन्यास लेने वाली सन्यासिनियों को उनके इच्छा के अनुसार अखाड़ा चुनना होता है और उसी अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर उन्हें दीक्षा देते हैं. उन्होंने बताया, ‘‘पूर्व में सन्यांस धारण किए महिलाओं सन्यासियों को पूरे विधि-विधान से अखाडो की परंपरा के अनुसार उनका मुंडन कराया गया और फिर उन्हें गोमूत्र, दही, भस्म, गोबर,चंदन और हल्दी दशविधि से स्नान कराया गया.

उसके बाद गंगा में स्नान कराया गया. इस स्नान के बाद उनके सारे पाप धुल जाते हैं. ये सभी अब आजीवन एक समय भोजन ग्रहण करेंगी और जमीन पर सोएंगी.'' उन्होंने बताया कि अब रात में विजया हवन संस्कार होगा. इसके बाद तीन चरण की प्रक्रिया से गुजरने के बाद मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) को इनका पहला शाही स्नान होगा. उल्लेखनीय है कि जूना अखाड़े में गत रविवार को 1100 नागा सन्यासियों को दीक्षा दी गयी थी.

कुंभ से जुड़ी खबरें पढ़ें यहां

Kumbh 2019: कुंभ मेले में शामिल होने पर क्या करें और क्या ना करें, जानिए यहां

कुंभ 2019: जानिए मकर संक्रांति से महा शिवरात्रि तक, कुंभ मेले की सभी प्रमुख स्नान तिथियां 

कुंभ जाने वालों के लिए 4 सबसे बढ़िया पैकेज, कीमत के साथ जानें पूरी डिटेल

Kumbh 2019 Photos: कुंभ मेले के पास मौजूद हैं ये प्रसिद्ध 11 जगहें, जाएं तो घूमें जरूर

कुंभ मेला 2019 में श्रद्धालु अब क्रूज़ की सवारी से कर सकेंगे दर्शन

कुंभ मेले से जुड़ेंगे 12 करोड़ से अधिक तीर्थयात्री, 450 वर्षों बाद मिलेगा भक्तों ये खास मौका

कुंभ श्रद्धालुओं के लिए Air India का तोहफा, इस दिन मिलेंगी ये खास Flights

कुंभ मेले को स्वच्छ Kumbh बनाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं ये "स्वच्छता दूत"

कुंभ में पौष पूर्णिमा पर हजारों लोगों ने संगम में किया स्नान, देखें तस्वीरें

कुंभ में भीड़ के आंकड़ों की बाजीगरी, मकर संक्रांति पर 2 करोड़ लोगों के स्‍नान करने पर उठे सवाल

Kumbh Mela 2019: अयोध्‍या में बने राम मंदिर इसलिए प्रयागराज में रोज जल रहे हैं 33 हजार दीए

 

कुंभ क्विज़

Kumbh Mela Quiz 1: कुंभ मेले का आयोजन उत्‍तर प्रदेश के किस शहर में होता है?

Kumbh Mela Quiz 2: किस मेले में बिछड़ने की कहानियां बहुत प्रचलित हैं?

Kumbh Mela Quiz 3: 'कुंभ' का शाब्‍द‍िक अर्थ क्‍या होता है?

Kumbh Mela Quiz 4: कुंभ में शामिल होने वाले 'शैव अखाड़े' के इष्‍ट देव कौन हैं?

Kumbh Mela Quiz 5: कुंभ का पहला स्नान किस पर्व के दिन होता है?

Kumbh Mela Quiz 6: प्रयागराज में किन तीन नदियों का संगम होता है?

Kumbh Mela Quiz 7:  वैष्‍णव अखाड़े से जुडें साधु-संतों के इष्‍टदेव कौन हैं?

Kumbh Mela 2019 8: कुंभ मेले का आखिरी स्नान किस दिन होगा?

Kumbh Mela Quiz 9: 450 साल बाद किस वृक्ष के दर्शन के लिए प्रयागराज के ओडी किले में आम लोगों को जाने की अनुमति मिली?

Kumbh Mela Quiz 10: प्रयागराज के बाद अब अगला कुंभ मेला किस शहर में लगेगा?

Kumbh Mela Quiz 11: किस चीज़ को प्राप्त करने के लिए देवताओं और दानवों के बीच युद्ध हुआ था?

Kumbh Mela Quiz 12: इस बार कुंभ मेले की क्या टैग लाइन दी गई है?

Kumbh Mela Quiz 13: कुंभ मेले का अगला स्नान किस दिन है?

 

VIDEO: कुंभ में संन्यासी जीवन का आरंभ, ख़ुद पिंडदान और श्राद्ध किया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com