विज्ञापन

आखिर किन कारणों से रुक जाती है आपकी बरकत, जानें रुठी लक्ष्मी को मनाने के सरल उपाय

Money related vastu tips: अगर लाख कोशिशों के बाद भी धन की देवी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं मिल पा रही है तो आपको पैसों की किल्लत को दूर करने के लिए कठिन परिश्रम और प्रयास के साथ इन धार्मिक और ज्योतिषीय नियमों को जरूर अपनाना चाहिए.

आखिर किन कारणों से रुक जाती है आपकी बरकत, जानें रुठी लक्ष्मी को मनाने के सरल उपाय
धन से जुड़े वास्तु दोष को कैसे दूर करें?

Vastu tips for wealth and prosperity: जीवन में हर किसी का सपना होता है कि उसका घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहे और मां लक्ष्मी (Goddess Lakshmi) की कृपा सदा उस पर बरसती रहे. इसके लिए लोग अक्सर खूब मेहनत और प्रयास करते हैं, लेकिन कई बार कुछ लोगों की शिकायत होती है कि कठिन परिश्रम के बाद भी उनकी आर्थिक तंगी दूर नहीं हो रही है तो वहीं कुछ का कहना होता है कि उनके पास पैसा तो आता है लेकिन घर में टिकता नहीं है. यदि आप भी धन-धान्य को लेकर कुछ ऐसी ही परेशानी झेल रहे हैं तो आपको मां लक्ष्मी की कृपा दिलाने वाले इन वास्तु (Vastu Tips) एवं धार्मिक नियमों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए.

जूठे हाथों न छुएं धन

धर्म शास्त्र के अनुसार कभी भी धन या इससे जुड़ी चीजों को जूठे या अपवित्र अवस्था में स्पर्श नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर धन की देवी का अपमान होता है और वह रूठ कर आपसे चली जाती हैं. पर्स (wallet) हो या फिर तिजोरी (Safe) हमेशा स्वच्छ हाथों से ही उसमें पैसे निकालें और रखें.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: pexels

स्त्रियों का करें आदर

यदि आपके घर में कन्याओं और स्त्रियों का निरादर होता है तो निश्चित मानिए आपके घर से एक दिन मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाएंगी. उस घर से सुख, शांति और प्रगति दूर हो जाती है. ऐसे में सुख-सौभाग्य (Good Luck Tips) को पाने के लिए स्त्रियों से अच्छा व्यवहार करें तथा उनका सम्मान करें.

साफ-सफाई बनाए रखें

धर्म शास्त्र और वास्तु शास्त्र दोनों के अनुसार जहां पर गंदगी रहती है, वहां से मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं. ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपके पास हमेशा धन-धान्य का भंडार भरा रहे तो आपको घर-आंगन में हमेशा साफ-सफाई बनाए रखना चाहिए और भूलकर भी घर में कचरा या फिर खराब समान इकट्ठा करके नहीं रखना चाहिए.

Latest and Breaking News on NDTV

अन्न और जल की बर्बादी न करें

धर्म शास्त्र में अन्न और जल को धन के समान ही माना गया है. ऐसे में जिन लोगों के यहां पानी लीक होता रहता है या फिर लोगों के द्वारा उसका दुरुपयोग होता है, उन लोगों के घर से मां लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती हैं. ऐसे में मां लक्ष्मी की कृपा पाने वालों को कभी भूलकर भी धन और अन्न की बर्बादी नहीं करना चाहिए.

हमेशा साफ रखें किचन

धार्मिक मान्यता के अनुसार जिन लोगों के यहां किचन में हमेशा जूठे बर्तन पड़े रहते हैं और लोग जूठे हाथों से भोजन निकालते हैं, उनके यहां से धन-धान्य की देवी माता लक्ष्मी नाराज होकर चली जाती है.

Latest and Breaking News on NDTV

सही दिशा में बनाएं धन स्थान

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में गलत दिशा में धन रखने का स्थान होने के कारण भी लक्ष्मी नहीं टिकती हैं. ऐसे में हमेशा पैसे रखने का स्थान उत्तर दिशा जो कि कुबेर की दिशा मानी गई है, वहां पर ही बनाए.

अगर चाहते हैं चुटकी बजाते ही दूर हो कर्ज का मर्ज तो आज से शुरु कर दें ये काम

दूर करें मुख्य द्वार से जुड़ा वास्तु दोष

वास्तु शास्त्र के अनुसार किसी भी घर में मां लक्ष्मी का आगमन मुख्य द्वार (Main Door) से होता है. ऐसे में आपको अपने मेन डोर से जुड़े वास्तु दोष (Vastu Dosha) पर विशेष ध्यान देना चाहिए. जैसे कभी भूलकर दरवाजे के सामने जूते-चप्पल और कूड़ादान आदि न रखें. दरवाजे को हमेशा स्वच्छ रखें. प्रतिदिन मुख्य द्वार पर शाम के समय शुद्ध घी का दीया जलाएं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com