विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2024

महानवमी पर प्रियजनों को जरूर भेजें देवी मां के ये भक्तिमय संदेश, खास शुभकामनाओं से भक्तिमय हो जाएगा नवमी का दिन

इस वर्ष महानवमी के अवसर पर माता के भक्तों और अपने प्रियजनों को ये खास संदेश भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

महानवमी पर प्रियजनों को जरूर भेजें देवी मां के ये भक्तिमय संदेश, खास शुभकामनाओं से भक्तिमय हो जाएगा नवमी का दिन
भक्तिभाव से भर देंगे नवमी के ये मैसेजेस.

Navami Wishes: माता आदिशक्ति दुर्गा की अराधना के लिए चैत्र नवरात्रि खास मानी जाती है. इस वर्ष चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और 17 अप्रैल को महानवमी मनाई जाएगी. नवरात्रि के आखिरी दिन महानवमी को माता के सिद्धिदात्री रूप की पूजा की जाती है. इस दिन कन्या पूजन और हवन का अनुष्ठान भी होता है. इस वर्ष महानवमी के अवसर पर माता के भक्तों और अपने प्रियजनों को ये खास संदेश (Maha Navami Wishes) भेज कर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

नवरात्रि में बेहद खास होती हैं अष्टमी और नवमी की पूजा, जान लीजिए पूजा की विधि

नवमी के शुभकामना संदेश | Navami Wishes And Messages 

आपके सभी काम पूरे हों,
कोई भी सपना अधूरा न रहे,
जीवन आपका प्रेम और धन से भरपूर हो,
महानवमी पर घर आपके देवी का आगमन हो

पग-पग में फूल खिले, खुशी आप सबको इतनी मिले
न हो कभी दुखों का सामना, नवरात्रि यही है शुभकामना हमारी.

जो सुमरे मां सिद्धिदात्री का नाम
उसे मिले समस्त सिद्धि प्राप्ति का वरदान. 

Latest and Breaking News on NDTV

सुख, शांति एवं समृद्धि की
मंगलमय कामनाओं के साथ
आप एवं आपके पूरे परिवार को
दुर्गा नवमी की ढेरों शुभकामनाएं.

हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे
दिल में सदा तू भक्ति दे,
करूं पूजा तेरी मैं हर दम,
सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.

माता शेरावाली आपके जीवन में अनगिनत खुशियां दें.
माता सिद्धिदात्री आपको सफलता और सुखी जीवन दें.

Latest and Breaking News on NDTV

मां तू ही नारायणी, तू ही करता-धरता,
तेरे बिना क्या होता अपना,
चमक से अपनी खुशियों से भर दे संसार,
इस बार दे दे अपना पूरा आशीर्वाद. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com