विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

बहुत जल्द दिखेगी आसमानी कलाबाजी, 'चांद'... है ठहरने वाला, जानिए क्या है पूरा मामला

What is Lunar standstill : इस घटना को सबसे अच्छी तरह से एक जोड़ी स्टारगेजिंग दूरबीन या एक अच्छे बैकयार्ड टेलीस्कोप की मदद से देखा जा सकता है, लेकिन आप नंगी आंखों से भी चंद्रमा की इस कलाबाजी को देख सकते हैं.

बहुत जल्द दिखेगी आसमानी कलाबाजी, 'चांद'... है ठहरने वाला, जानिए क्या है पूरा मामला
When can we expect a ‘major lunar standstill'? यह खगोलीय घटना सितंबर 2024 और मार्च 2025 में देखने को मिलेगी

Lunar standstill 2024 : आने वाले महीनों में स्काई वॉचर्स (Sky watcher's) को आसमान में बेहतरीन नज़ारा देखने को मिलने वाला है. दरअसल, 18 साल बाद चांद ठहरा हुआ दिखने को मिलने वाला है. इस खगोलीय घटना को विज्ञान की भाषा में 'लूनर स्टैंडस्टिल' (Lunar Standstill) के नाम से जाना जाता है. आपको बता दें कि आखिरी बार चांद में ठहराव 2006 में देखा गया था. ऐसे में चलिए जानते हैं हैरान कर देने वाली इस आसमानी कलाबाजी का क्या कारण है...

गंगा दशहरा पर रुद्राभिषेक करने का है विशेष महत्व, यहां जान लीजिए इसका नियम और शुभ मुहूर्त

क्या हैं चांद का ठहराव - What is Lunar standstill

इस घटना के दौरान, चंद्रमा क्षितिज पर अपने सबसे चरम उत्तरी और दक्षिणी स्थानों पर उदय और अस्त होगा और 18.6 साल के चंद्र चक्र में अपने उच्चतम और निम्नतम बिंदुओं पर पहुंचेगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि चंद्रमा सूर्य के समान पथ का अनुसरण नहीं करता है. पृथ्वी और चंद्रमा की गतिविधियों के कारण क्षितिज पर इसके उदय और अस्त होने की स्थिति लगातार बदलती रहती है.

कब दिखेगा लूनर स्टैंडस्टिल - When can we expect a ‘major lunar standstill'?

यह खगोलीय घटना सितंबर 2024 और मार्च 2025 में देखने को मिलेगी.

कैसे देखें लूनर स्टैंडस्टिल - How to See the Lunar Standstill

इस घटना को सबसे अच्छी तरह से एक जोड़ी स्टारगेजिंग दूरबीन या एक अच्छे बैकयार्ड टेलीस्कोप की मदद से देखा जा सकता है, लेकिन आप नंगी आंखों से भी चंद्रमा की इस कलाबाजी को देख सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com