विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2023

'छोटी दिवाली का त्योहार है आया, संग अपने खुशियां लाया' अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश और दिल से कहें Happy Choti Diwali

Happy choti diwali Wishes : छोटी दिवाली पर अपने करीबियों और दोस्तों को सोशल मीडिया या SMS के जरिए बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए हिंदी के चुनिंदा कोट्स और संदेश दिए गए हैं.

'छोटी दिवाली का त्योहार है आया, संग अपने खुशियां लाया' अपने दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश और दिल से कहें Happy Choti Diwali
Happy choti diwali Status : छोटी दिवाली पर भेजिए ये बधाई संदेश.

Choti Diwali 2023 Wishes: दीपावली (Diwali 2023) महापर्व की शुरुआत हो  चुकी है और धनतेरस के अगले दिन छोटी दिवाली (Chhoti Diwali)यानी नरक चौदस मनाई जाती है. नरक चौदस को नरक चतुर्दशी और रूप चौदस भी कहा जाता है. मान्यता है कि छोटी दिवाली पर यमराज की पूजा करने पर अकाल मृत्यु की आशंका कम होती है और लंबे जीवन की मनोकामना पूरी होती है. इस दिन लोग अपने करीबियों और दोस्तों को विशेज और बधाई संदेश भेजते हैं. अगर आप भी सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए अपने दोस्तों को छोटी दिवाली की विशेज (Chhoti Diwali Wishes) भेजना चाहते हैं तो यहां आपके लिए बधाई संदेश, विशेज, सोशल मीडिया कोट्स और व्हाट्सएप स्टेटस दिए गए हैं.

छोटी दिवाली के शुभकामना संदेश और बधाई (Choti Diwali 2023 Wishes And Quotes)

छोटी दिवाली का दिन है खास,
मां महालक्ष्मी को रिझा लो आज
प्रसन्न होकर आशीर्वाद देंगी
सब इच्छाएं पूरी कर देंगी
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

आपका स्वास्थ्य हो अच्छा, रोग रहें सारे आपसे दूर
आपको घर में बिखरे स्वर्ग सा नूर
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

छोटी दिवाली का त्योहार है आया
संग अपने खुशियां लाया
आपको और आपके परिवार को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

घर में हो महालक्ष्मी का वास
नरक चतुर्दशी का दिन आपके लिए रहे खास


छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

नरकासुर का कर उद्धार
श्री कृष्ण कहलाए पालनहार
नरक चतुर्दशी का यह त्योहार
बचाता है नरक से हर बार
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ
जीवन में नई खुशियां लाओ
दुःख-दर्द अपना भूलकर
तुम सबको गले लगाओ
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

दीप जलाओ, बांटो मिठाई
चलो मिलकर मनाएं छोटी दिवाली
नरक चतुर्दशी व छोटी दीपावली की हार्दिक बधाई

चौदह दिए चतुर्थी के,
छोटी दिवाली पर जगमगाना
पटाखें और फुलझड़ियां,
नरक चतुर्दशी पर जलाना
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

जगमग-जगमग दिये जलेंगे, आज सभी के घर सजेंगे
खुश होगा हम सभी का मन
खुशियों से भरे सबका जीवन
छोटी दिवाली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

पल-पल से बनता है एहसास
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते
और रिश्ते से बनता है कोई खास
छोटी दिवाली की शुभकामनाएं

Latest and Breaking News on NDTV

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com