विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रोफेसर ममीडाला जगदीश कुमार आज 4 अक्टूबर को छात्रों और संकायों के साथ बातचीत में लाइव होने के लिए तैयार हैं. यूजीसी का लाइव संवाद, SAMVAD, आयोग के यूट्यूब चैनल, फेसबुक और यूजीसी ट्विटर अकाउंट पर शाम 4:30 बजे से शुरू किया जाएगा. यूजीसी ने सोमवार, 3 अक्टूबर को छात्रों, शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों से ई-समाधान पोर्टल samadhaan.ugc.ac.in के संबंध में प्रश्न भेजने को कहा था.
यूजीसी अध्यक्ष की लाइव बातचीत के लिए यूजीसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उम्मीदवारों द्वारा प्रश्न डाले जा रहे हैं. जबकि कई उम्मीदवार उच्च अध्ययन के लिए अनुदान के बारे में पूछ रहे हैं और कई लोग 11 सितंबर की परीक्षा की सीयूईटी यूजी उत्तर कुंजी के बारे में प्रश्न पूछ रहे हैं. एक अन्य ने यूजीसी अध्यक्ष को शैक्षणिक सत्र को परीक्षा कैलेंडर के साथ करने के लिए कहा है.
SAMVAD, a live interaction session of Chairman @ugc_india with stakeholders is scheduled on 4th October, 2022 from 4:30pm onwards regarding e-Samadhaan Portal(https://t.co/TtMM7SlG6m).
— UGC INDIA (@ugc_india) October 3, 2022
If you have any questions/feedback, please do send us here. pic.twitter.com/hEx9MBZPE1
एक अन्य नेट्वीट करते हुए लिखा कि, "एक राष्ट्र, एक परीक्षा तो एक काउंसलिंग और एक काउंसलिंग शुल्क क्यों नहीं."
One Nation, One Exam
— Kapil Mehta (@KapilMe11620415) October 3, 2022
Why not one counseling and one counseling fee. #CUETFEESCAM #cuetpgscam
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं