विज्ञापन

Rajasthan Class 5th Exam 2025: राजस्थान 5वीं परीक्षा की डेट में बदलाव, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी

Rajasthan Board Class 5th Exam 2025 Date: राजस्थान बोर्ड ने क्लास 5 की परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है, दो सब्जेक्ट्स के विषयों की तारीखें बदल गई है. स्टूडेंट्स बदली हुई तारीखों की जानकारी आगे प्राप्त कर सकते हैं.

Rajasthan Class 5th Exam 2025: राजस्थान 5वीं परीक्षा की डेट में बदलाव, रिवाइज्ड शेड्यूल जारी
Education Result
नई दिल्ली:

Rajasthan Class 5th Exam 2025: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान ने आरबीएसई कक्षा 5 परीक्षा 2025 डेटशीट में कुछ बदलाव किया है.  बोर्ड अब आरबीएसई कक्षा 5 परीक्षा 7 से 17 अप्रैल तक आयोजित करेगा. इससे पहले, राजस्थान बोर्ड कक्षा 5 की परीक्षाएं 7 से 16 अप्रैल तक आयोजित की जानी थीं. बोर्ड ने कक्षा 5 परीक्षा शेड्यूल में बदलाव किया है. हालांकि बोर्ड ने डेटशीट के बदलाव में कोई कारण नहीं बताया है. राजस्थान बोर्ड ने दो विषयों के लिए आरबीएसई 5वीं परीक्षा 2025 समय शेड्यूल में बदलाव किया है.

 अब, बोर्ड 16 और 17 अप्रैल को ईवीएस और तीसरी भाषा विषयों के लिए आरबीएसई 5वीं परीक्षा आयोजित करेगा. आरबीएसई कक्षा 5 की परीक्षा 7 अप्रैल को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी और 17 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू और हिंदी के लिए तीसरी भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी.
 


पिछला आरबीएसई 5वीं परीक्षा की तारीख 
आरबीएसई 5वीं परीक्षा की रिवाइज्ड डेटसब्जेक्ट्स
7 अप्रैल 20257 अप्रैल 2025अंग्रेजी (कंपलसरी)
8 अप्रैल 20258 अप्रैल 2025हिंदी 
9 अप्रैल 202516 अप्रैल 2025इवीएस
15 अप्रैल 202515 अप्रैल 2025मैथ
16 अप्रैल 202517 अप्रैल 2025तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, सिंधी)

ये भी पढ़ें-CBSE Special Exams: सीबीएसई स्पेशल बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 7अप्रैल से एग्जाम शुरू

राजस्थान बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है. 6 मार्च से शुरू हुई ये परीक्षा 7 मार्च तक चलेगी. अप्रैल में ये परीक्षाएं खत्म होंगी तो मई में रिजल्ट जारी होने की संभावना है. स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rajshaladarpan.rajasthan.gov.in पर जारी होगा. 

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 12th Exam 2025: राजस्थान बोर्ड 12वीं बिजनेस स्टडीज की रीवाइज्ड परीक्षा तारीख जारी, अब इस तारीख को होगी परीक्षा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: