13 फरवरी को अमेरिका ने बगदाद के रिहायशी इलाकों में बरसाया बम, जिसमें गई सैकड़ों की जान

आज ही के दिन यानी 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने इराक के रिहायशी इलाकों पर कथित रूप से बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था.

13 फरवरी को अमेरिका ने बगदाद के रिहायशी इलाकों में बरसाया बम, जिसमें गई सैकड़ों की जान

13 फरवरी को अमेरिका ने बगदाद के रिहायशी इलाकों में बरसाया बम

नई दिल्ली:

आज का इतिहास: इतिहास गवाह है कि युद्ध से कभी किसी का भला नहीं हुआ. इसमें हारने वाला तो नुकसान उठाता ही है, जीतने वाले को भी बहुत कुछ गंवाकर जीत हासिल होती है. इसके बावजूद इतिहास के ढेरों पन्ने युद्ध और हमले की घटनाओं से भरे पड़े हैं. वैसे युद्ध के भी अपने नियम होते हैं और किन्हीं दो देशों के बीच किसी भी तरह की आक्रामक कार्रवाई के दौरान इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि हमला दुश्मन देश के सैन्य ठिकाने पर ही हो और उसमें नागरिकों की जानमाल का नुकसान न हो.

यह तथ्य इतिहास में दर्ज है कि 1991 में 13 फरवरी को अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने इराक के रिहायशी इलाकों पर कथित रूप से बमबारी की, जिसमें सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. अमेरिका ने दावा किया कि उसने सैनिक बंकर को निशाना बनाया था, जबकि इराक का आरोप था कि अमेरिका ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाया. मरने वालों में बहुत से बच्चे और महिलाएं शामिल थीं.

Bank Vacancies 2023: इंडियन बैंक ने निकाली भर्ती, सैलरी मिलेगी 80 हजार से अधिक

देश-दुनिया के इतिहास में 13 फरवरी की तारीख पर दर्ज घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा-

1856 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने लखनऊ के साथ अवध पर भी कब्जा जमाया.

1879 : सरोजनी नायडू का जन्म। उन्होंने देश के स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

1945 : सोवियत संघ ने जर्मनी के साथ 49 दिन के युद्ध के बाद हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट पर कब्जा किया. युद्ध में एक लाख 59 हजार लोग मारे गए. 

1966 : सोवियत संघ ने पूर्वी कजाकिस्तान में परमाणु परीक्षण किया.

AFCAT Admit Card 2023: भारतीय वायु सेना परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 24 फरवरी से शुरू

1991 : इराक की राजधानी बगदाद पर अमेरिका के बमवर्षक विमानों ने बम बरसाए. इराक ने रिहायशी इलाके को निशाना बनाने का आरोप लगाया, जबकि अमेरिका ने इससे इनकार किया और उसे सैन्य बंकर करार दिया.

2001 : मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर में भूकंप से कम से कम 400 लोगों की मौत हुई. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई.

1960 : फ्रांस ने सहारा के रेगिस्तान में पहला परमाणु बम परीक्षण किया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

2010 : अफगानिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन की सेनाओं ने अफगानिस्तान के माजराह इलाके को तालिबान के कब्जे से छुड़ाने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)