
NDTV Education Conclave 2025: बदले समय में कई तरह के कोर्सों की डिमांड बढ़ी है. एनडीटीवी के एजुकेशन कॉनक्लेव में प्रोफेसर प्रदीपता कुमार नंदा ने बताया है कि देश में मेडिकल कोर्सों की डिमांड सबसे ज्यादा है. नीट परीक्षा के लिए हर साल 25 लाख से अधिक उम्मीदवार अप्लाई करते हैं. हालांकि टेक्नोलॉजी की डिमांड भी कम नहीं है. टेक्नोलॉजी की भी डिमांड है, लेकिन अब ट्रेडिशनल इंजीनियरिंग की डिमांड नहीं है. आज हर तरह के इंजीनियरिंग में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी की डिमांड है. वहीं इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले रतुल देव घोष चौधरी ने कहा कि कप्यूटर साइंस और साइबर सिक्योरिटी की डिमांड सबसे ज्यादा है.
भारत में इन 5 कोर्सों की है सबसे ज्यादा डिमांड (In Demand Professional Courses in India)
NEET
IT (Recent type of technology )
AI
computer science
cyber security
क्या कहा घर्मेंद्र प्रधान नें
एनडीटीवी एजुकेशन कॉन्क्लेव में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी अपनी बात रखी. नीट की परीक्षा में हुई गड़बड़ियों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इस साल जेईई और नीट का एग्जाम सफलतापूर्वक हो चुका है. हालांकि पिछली बार कुछ चुनौतियां आई थीं, जिसके लिए समिति बनाकर उसका समाधान किया गया. गड़बड़ी का पता लगे इसके लिए हमलोग काम कर रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं