
I.P University B.Arch Counselling date 2025 : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपी यूनिवर्सिटी) में बी.आर्क (Bachelor of Architecture) प्रोग्राम (प्रोग्राम कोड 100) के लिए काउंसलिंग 29 और 30 जुलाई को आयोजित की जाएगी. आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इस प्रोग्राम के आवेदकों के दस्तावेजों के सत्यापन के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई है, जो यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. बी.आर्क प्रोग्राम के लिए काउंसलिंग उस मेरिट लिस्ट के आधार पर होगी.
इस प्रोग्राम के आवेदकों को काउंसलिंग के दिन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव के नाम निर्गत 96 हज़ार रुपये का बैंक ड्राफ्ट (पार्ट ऐकडेमिक फीस के रूप में) औप अन्य जरूरू दस्तावेज साथ लाने हैं.
यह प्रोग्राम यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग (120 सीटें), दिल्ली टेक्निकल कैंपस (40 सीटें), एमबीएस स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर (120 सीटें) और वास्तु कला एकेडमी (40 सीटें) में उपलब्ध है. इस स्कूल की डीन प्रो. नीरजा लुगानी सेठी के अनुसार आर्किटेक्चर के योग्य प्रोफेशनल्स की पूरी दुनिया में मांग है.
इस काउंसलिंग से जुड़ी विस्तृत जानकारी यूनिवर्सिटी की दोनों वेबसाइट www.ipu.ac.in और www.ipu.admissions.nic.in पर उपलब्ध है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं