NIOS Class 10th, 12th Admit Card 2025: कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी, ओपन स्कूल बोर्ड की परीक्षाएं 9 अप्रैल से 

NIOS Admit Card 2025: ओपन बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अप्रैल-मई में आयोजित की जाएंगी, जिसके लिए एनआईओएस एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए गए हैं. एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
NIOS Class 10th, 12th Admit Card 2025: एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एडमिट कार्ड जारी,
नई दिल्ली:

NIOS Class 10th, 12th Admit Card Out: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने आज, 2 अप्रैल को एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिए हैं. जिन छात्र-छात्रों ने एनआईओएस ओपन बोर्ड से 10वीं, 12वीं परीक्षाओं के लिए पंजीकरण किया है, वे एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं हॉल टिकट 2025 आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in या sdmis.nios.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट को 12 डिजिट वाले रोल नंबर का प्रयोग करना होगा.

 NIOS Class 10th, 12th admit card 2025: डायरेक्ट लिंक

अगर किसी स्टूडेंट को एनआईओएस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने में कोई परेशानी हो रही है तो वह तुरंत एग्जाम ऑथोरिटी से संपर्क करें. जरूरी होने पर स्टूडेंट समस्या का विस्तृत विवरण और सहायक दस्तावेजों के साथ एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्र या हेल्पलाइन पर पहुंचें.

Mahadevi Verma ki Kavitayen: जो तुम आ जाते एक बार...पढ़िए महदेवी वर्मा की दिल छू लेने वाली कविताएं

एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षाओं का आयोजन अप्रैल-मई 2025 में किया जाएगा. शेड्यूल के अनुसार एनआईओएस कक्षा 10वीं परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई तक जबकि एनआईओएस कक्षा 12वीं की परीक्षा 9 अप्रैल से 19 अप्रैल 2025 तक आयोजित की जाएंगी.  

Advertisement

एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा में भाग लेने के लिए स्टूडेंट को परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले पहुंचना होगा. छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले दोपहर 2:15 बजे से 2:30 बजे तक पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा. एनआईओएस परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.30 बजे तक चलेगी. 

Advertisement

CBSE Class 10th Result 2025: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, कब होगा जारी, संभावित तारीख

एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 कैसे डाउनलोड करें (How to download NIOS Class 10th, 12th admit card)

  • NIOS कक्षा 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर, परीक्षा और रिजल्ट- परीक्षा - हॉल टिकट अप्रैल-मई 2025 पर जाएं अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने पर एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा. 

  • अब इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

Featured Video Of The Day
PM Modi को मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने सुनाई Success Story | Pradhan Mantri MUDRA Yojana
Topics mentioned in this article