GATE 2025 Subject Wise Schedule: आगामी वर्ष में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की (IIT Roorkee) द्वारा गेट यानी ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है. गेट परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी को आयोजित की जाएगी. आईआईटी रूड़की ने गेट 2025 नोटिफिकेशन और तारीखों की घोषणा कई महीने पहले ही कर दी है. वहीं संस्थान ने आज गेट 2025 सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल जारी किया है. गेट 2025 परीक्षा सीबीटी यानी कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी. इसमें 30 पेपर होंगे. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी. पहली पाली में रिपोर्टिंग का समय सुबह 8 बजे होगा, जबकि दूसरी पाली में रिपोर्टिंग का समय दोपहर 1 बजे होगा.
AIBE 19 आंसर-की, 22 दिसंबर को हुई थी परीक्षा, वकील के तौर पर प्रैक्टिस करने के लिए जरूरी
गेट 2025 सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल (GATE 2025 SUBJECT-WISE SCHEDULE)
1 फरवरी 2025 को
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक (पूर्वाह्न सत्र - FN): CS1, AG और MA
दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक (दोपहर सत्र - AN): CS2, NM, MT, TF और IN
2 फरवरी 2025 को
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक (पूर्वाह्न सत्र - FN): ME, PE और AR
दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक (दोपहर सत्र - AN): EE
15 फरवरी 2025 को
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक (पूर्वाह्न सत्र - FN): CY, AE, DA, ES, PI
दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक (दोपहर सत्र - AN): EC, GE, XH, BM, EY
16 फरवरी 2025 को
सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक (पूर्वाह्न सत्र - FN): CE1, GG, CH, PH, BT
दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक (दोपहर सत्र - AN): CE2, ST, XE, XL, MN
गेट 2025 एडमिट कार्ड कब होंगे जारी
गेट परीक्षा 1 फरवरी से आयोजित की जाएगी. ऐसे में आईआईटी रूड़की द्वारा गेट 2025 एडमिट कार्ड जनवरी के अंत तक जारी किया जाएगा. गेट परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी लाना अनिवार्य है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं