IIT Madras Student Gets 4.3 Crore Job Offer: देश में इंजीनियरिंग के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान आईआईटी (IIT) में इन दिनों प्लेसमेंट चल रहा है. आईआईटी प्लेसमेंट (IIT Madras Placements) की खबरें हमेशा से ही सुर्खियों में रहती हैं क्योंकि यहां के छात्रों को देश ही नहीं विदेश की कंपनियां बड़े मोटे-मोटे पैकेज पर हायर करती हैं. आईआईटी के छात्रों को कंपनियों द्वारा यह ऑफर लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में मिलते हैं. ताजा खबर आईआईटी मद्रास की है, जहां एक स्टूडेंट को 4.3 करोड़ का ऑफर किया गया है. इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट (Jane Street) ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) के 2025 बैच के लिए बेस, फिक्स्ड बोनस और स्थानांतरण सहित 4.3 करोड़ रुपये का हाइअस्ट ऐन्यूअल सैलरी ऑफर किया है. स्टूडेंट को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर पोस्ट का ऑफर मिला है.
JEE, NEET, SSC और बैंकिंग की तैयारी के लिए फ्री कोचिंग, SATHEE पोर्टल लॉन्च, आज ही रजिस्ट्रेशन कराएं
वैश्विक ट्रेडिंग कंपनी जेन स्ट्रीट ने आईआईटी मद्रास के जिस स्टूडेंट को यह ऑफर दिया है, वह कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग का छात्र है. कंपनी ने छात्र को 4.3 करोड़ का जॉब ऑफर ऑफर प्री-प्लेसमेंट ऑफर (pre-placement offer) के माध्यम से दिया है. जिस स्टूडेंट को यह ऑफर दिया गया है, वह उन कुछ लोगों में एक है, जिसने पहले इस फर्म में इंटर्नशिप की थी. जेन स्ट्रीट ने स्टूडेंट को हांगकांग में क्वांटिटेटिव ट्रेडर की भूमिका की पेशकश की है.
प्लेसमेंट के लिए ये कंपनियां आईं
आईआईटी मद्रास में पहले दिन प्लेसमेंट सत्र में एप्पल, कैपिटल वन, डीई शॉ, ग्लीन, गूगल, ग्रेविटन, माइक्रोसॉफ्ट, ऑप्टिवर, क्वांटबॉक्स, डाटाब्रिक्स, स्क्वायरपॉइंट कैपिटल, एबुलिएंट सिक्योरिटीज, समसारा जैसी कंपनियों ने भाग लिया है.
आईआईटी खड़गपुर के छात्र को 2.14 करोड़ पैकेज
आईआईटी खड़गपुर ( IIT Kharagpur) में 2024-25 के प्लेसमेंट सत्र के पहले दिन छात्रों को 750 से ज्यादा जॉब ऑफर (Job Offer) मिले हैं. छात्र को सबसे ज्यादा जॉब ऑफर सॉफ्टवेयर, एनालिटिक्स, फाइनेंस, बैंकिंग, कंसल्टिंग और कोर इंजीनियरिंग जैसे सेक्टर से आए हैं. वहीं संस्थान के नौ छात्रों को इंटरनेशनल कंपनियों से भी ऑफर मिले हैं. रिपोर्ट के अनुसार यहां के 11 छात्रों को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का काम्पन्सेशन पैकेज मिला, जिसमें सबसे ज्यादा पैकेज 2.14 करोड़ रुपये का है.
आईआईटी कानपुर में पहले दिन 579 जॉब
आईआईटी कानपुर के प्लेसमेंट के पहले दिन 579 छात्रों को जॉब ऑफर किए गएं. इनमें से 523 छात्रों ने कैंपस प्लेसमेंट और प्री-प्लेसमेंट ऑफर (पी) के संयोजन के माध्यम से स्थान हासिल किया. इसमें 199 छात्र शामिल हैं जिन्होंने पीपीओ से नेशनल और इंटरनेशनल कंपिनयों के जॉब ऑफर स्वीकार किए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं