
Haryana CET Free Bus: हरियाणा सीईटी की परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. हरियाणा सीईटी की परीक्षा दो शिफ्ट में होगी. सीईटी परीक्षा के चलते उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर जाने में कोई दिक्कत न हो इसके लिए फ्री बस सेवा की सुविधा दी गई है. सीईटी एग्जाम के कारण हरियाणा सरकार बड़ी संख्या में बसें चलवा रही है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं, एग्जाम सेंटरों के निकटतम प्वाइंट तक फ्री शटल बस सेवा का संचालन भी किया जाएगा.
एडवांस में ऐसे करें सीट बुक
उम्मीदवार परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन लिंक से भी बुक करा सकते हैं. hartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025/ पर जाकर अपनी डिटेल्स जानकारी भरें और एडवांस में अपनी सीट बुक कर लें. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में उम्मीदवार शामिल होंगे ऐसे में सरकार ने आम नागरिकों से अपील की है कि केवल जरूरी कार्य से ही यात्रा करें वेबजह घर से न निकलें. परीक्षा की पहली शिफ्ट 26 जुलाई (शनिवार) को सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और शाम को 03:15 बजे से 05:00 बजे तक करवाई जाएगी.
दूसरे दिन भी सेम शिफ्ट में परीक्षा होगी. इस बार सीईटी के लिए 13.47 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है, एक सत्र में लगभग 4.73 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने की उम्मीद है. परीक्षा में सुरक्षा के लिए लगभग 13,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी एडवांस बुक कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं