प्रश्‍नपत्र पढ़ रहे थे कि अचानक रद्द हो गई परीक्षा, DU के 'SOL' ने रविवार का एग्‍जाम भी किया कैंसिल

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा संगीता ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया और जैसे ही मैंने अपना पेन उठाया, निरीक्षक ने हमें बताया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. हमें इसका कोई कारण नहीं बताया गया.

प्रश्‍नपत्र पढ़ रहे थे कि अचानक रद्द हो गई परीक्षा, DU के 'SOL' ने रविवार का एग्‍जाम भी किया कैंसिल

विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि शनिवार और रविवार दोनों के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है. (प्रतीकात्‍मक)

खास बातें

  • बीए, बीकॉम पाठ्यक्रम प्रथम वर्ष की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की.
  • रविवार को होने वाली एसओएल परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया.
  • 'त्रुटि' के कारण छात्रों को सुबह की पाली में परीक्षा के लिए बुलाया गया.
नई दिल्ली :

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग' (एसओएल) ने शनिवार को बीए और बीकॉम पाठ्यक्रम के लिए प्रथम वर्ष की परीक्षा अचानक रद्द करने की घोषणा की. यह घोषणा ऐसे समय की गई जब छात्र परीक्षा दे रहे थे और उन्हें अपनी उत्तर पुस्तिकाएं सौंपने को कहा गया. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को होने वाली एसओएल परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है, लेकिन बाकी की ‘डेटशीट' पहले जैसी ही रहेगी.  उन्होंने बताया कि इन दोनों विषयों की तारीखों के बारे में जल्द ही बताया जाएगा. शनिवार को इन पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए परीक्षा का पहला दिन था और इसे दो पालियों सुबह और शाम में आयोजित किया जाना था. 

विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक ‘‘त्रुटि'' के कारण, सभी छात्रों को सुबह की पाली में परीक्षा देने के लिए बुला लिया गया था, यही वजह है कि परीक्षा रद्द करनी पड़ी. 

परीक्षा रद्द होते ही परीक्षा केंद्रों के बाहर परीक्षा रद्द करने का नोटिस लगा दिया गया. 

बीए प्रथम वर्ष की छात्रा संगीता ने कहा कि वह समय पर अपने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर पहुंच गई थी और परीक्षा सामान्य रूप से शुरू हुई, लेकिन कुछ मिनट बाद छात्रों को परीक्षा रद्द होने की सूचना दी गई. 

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा परीक्षा केंद्र मिरांडा हाउस था. मैं समय पर पहुंच गई थी. हमने अपना विवरण भरा और प्रश्न पत्र वितरित किए गए. हमें प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए आवंटित समय दिया गया था.''

उन्होंने दावा किया, ‘‘उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण किया गया और जैसे ही मैंने अपना पेन उठाया, निरीक्षक ने हमें बताया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है. हमें इसका कोई कारण नहीं बताया गया.''

संगीता ने कहा कि सैकड़ों छात्र जवाब मांगने के लिए केंद्र के बाहर एकत्र हो गए थे. उन्हें कॉलेज के मुख्य द्वार पर एक नोटिस चस्पा मिला, जिसमें लिखा था, ‘‘परीक्षा शाखा से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह और शाम के सत्र की एसओएल परीक्षा रद्द कर दी गई है. परीक्षा की अगली तारीख की सूचना बाद में दी जाएगी.''

विश्वविद्यालय के अधिकारी ने कहा कि शनिवार और रविवार दोनों के लिए परीक्षा रद्द कर दी गई है. 

इस बीच रजिस्ट्रार विकास गुप्ता ने कहा, ‘‘छात्रों को नए रोल नंबर जारी किए जाएंगे. हम इस त्रुटि की जांच कर रहे हैं. हम यह निर्धारित कर रहे हैं कि यह मानवीय त्रुटि थी या कंप्यूटर की.''

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन दोनों विषयों की परीक्षा के लिए अगली तारीख की सूचना देंगे. बाकी डेटशीट वही है.''

दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा जारी एक संदेश में, इसके सहायक रजिस्ट्रार ने कहा कि परीक्षा ‘‘अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण'' रद्द कर दी गई है. 

इसमें कहा गया है, ‘‘इन परीक्षाओं की अगली तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.''

डीयू के आत्मा राम सनातन कॉलेज स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई शिवानी ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें हमें कम से कम एक दिन पहले इस संबंध में बताना चाहिए था. बड़ी संख्या में छात्र दूर-दूर से यहां आए हैं. उन्हें अंतिम समय में परीक्षा रद्द किये जाने के बारे में बताया गया.''

छात्र समूह क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस) ने परीक्षा रद्द किये जाने की निंदा की. संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसओएल के छात्रों के साथ एसओएल भवन में विरोध प्रदर्शन किया. 

छात्रों ने बाद में कला संकाय, गेट नंबर चार पर एक रैली का आयोजन किया और डीयू के कुलपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा. 

ये भी पढ़ें :

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* Jamia Millia Islamia इस साल सिर्फ 20 कोर्सेस में देगा CUET से एडमिशन
* National Science Day 2023: विज्ञान के क्षेत्र में घटी थी बड़ी घटना, रमन इफेक्ट की हुई थी खोज, जानिए डिटेल्स
* Board Exams 2023: CBSE ने छात्रों को प्रश्नपत्र लीक होने से जुड़ी अफवाहों के प्रति किया आगाह



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)