
DDU Seat allotment Result 2025: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDU) ने अलग-अलग यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए 2025 सीट आवंटन परिणाम जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग किया था. वे अब आधिकारिक पोर्टल ddugu.ac.in पर अपनी आवंटन स्थिति देख सकते हैं. वेबसाइट पर जारी एक अधिसूचना के अनुसार, बीए (ऑनर्स), बीएससी (गणित/बायो) ऑनर्स, बी.टेक, एमएससी कृषि, एलएलएम और एम.एड को छोड़कर सभी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों के लिए सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिए गए हैं.
DDU Seat Allotment Result 2025 Link
लिस्ट में नाम आने पर करने होंगे ये काम
इन कैटगरी के कार्यक्रमों के अगले दौर में जारी होने की उम्मीद है. आवंटन प्रक्रिया 2025 सत्र के लिए डीडीयू की केंद्रीकृत प्रवेश प्रणाली का हिस्सा है. जिन उम्मीदवारों को सीट आवंटित की गई है, उन्हें अपना प्रवेश सुरक्षित करने के लिए निर्धारित समय सीमा के भीतर शुल्क भुगतान और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन सहित प्रवेश प्रक्रिया के अगले चरणों का पालन करना होगा. इसके अलावा, उम्मीदवार डीडीयू सीट आवंटन परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
DDU Seat allotment result 2025: ऐसे करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक
- इसके अलावा ddugu.ac.in पर जाए.
- होमपेज पर “UG Admission” लिंक पर क्लिक करें.
- नए पेज पर, “DDU 2025 Seat Allotment Result” चुनें.
- अपना DDURN या फॉर्म नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अपना परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें.
- भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड और प्रिंट करें.
ये भी पढ़ें-JPSC की परीक्षा में पास हुई तो मुंह मीठा करने के नहीं थे पैसे, चीनी खिलाकर किया खुशियों को सेलीब्रेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं