विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2022

CSAC-2022 पोर्टल लॉन्च, DU में दाखिला लेने के लिए छात्रों को करवाना होगा इसमें रजिस्ट्रेशन

CUET test के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए CSAC-2022 पोर्टल को सोमवार को लॉन्च किया. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी 67 कॉलेजों और विभागों में दाखिले की प्रक्रिया इसी पोर्टल से पूरी होगी.

CSAC-2022 पोर्टल लॉन्च, DU में दाखिला लेने के लिए छात्रों को करवाना होगा इसमें रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली:

CUET test के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय ने दाखिले के लिए CSAC-2022 पोर्टल को सोमवार को लॉन्च किया. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी 67 कॉलेजों और विभागों में दाखिले की प्रक्रिया इसी पोर्टल से पूरी होगी. दाखिला लेने वाले छात्रों को पहले चरण के अन्तर्गत यहां रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होगा.  रजिस्ट्रेशन की शुरूआत आज से शुरु हुई है. सीएसएएस-2022 में रजिस्ट्रेशन के लिए   SC/ST को 100 रुपए और दूसरे आवेदकों को 250 रुपए फीस देनी होगी. आवेदन के लिए CUET की आवेदन संख्या भरना जरुरी है.

CSAS-2022 से दाखिले का दूसरा चरण CUET परीक्षा परिणाम आने के बाद शुरु होगा. CUET के परिणाम आने के बाद कॉलेज और प्रोग्राम की वरियता भरनी होगी.  आवंटित सीट को स्वीकार करने के बाद संबंधित कॉलेज पात्रता और दस्तावेज की जांच करेगा. सीट खाली रह जाने के बाद मिड एंट्री का भी प्रावधान है. इसकी फीस 1000 रखी गई 1 नवंबर से सत्र शुरू होने की उम्मीद है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: