CLAT 2025 Registration: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLU), आज यानी 22 अक्टूबर को क्लैट 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर देगा. ऐसे में जो उम्मीदवार क्लैट 2025 परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in से आवेदन कर सकते हैं. क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट पर आज रात 11:59 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे. इससे पहले क्लैट 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई थी. क्लैट एक नेशनल लेवल की प्रवेश परीक्षा है. इसका फुल फॉर्म कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट होता है, जो एलएलबी और एलएलएम में एडमिशन के लिए होता है.
CBSE Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की डेटशीट, ऐसे करें डाउनलोड
क्लैट 2025 के लिए जनरल, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एनआरआई, पीआईओ और ओसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 4500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और बीपीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 4000 रुपये जमा करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.
UPSC की फ्री कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कल से शुरू, पहले आओ-पहले पाओ के तहत होगा चयन
क्लैट 2025 के यूजी प्रोग्राम के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 45% अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. अगले साल मार्च या अप्रैल 2025 में परीक्षा देने वाले उम्मीदवार भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं क्लैट 2025 के पीजी प्रोग्राम में दाखिले के लिए जिन उम्मीदवारों के पास एलएलबी या समकक्ष डिग्री है और न्यूनतम 50% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड है, वे आवेदन कर सकते हैं.
क्लैट 2025 रजिस्ट्रेशन कैसे करें (How to Register for CLAT 2025)
क्लैट की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘CLAT 2025' टैब चुनें.
न्यू अकाउंट पर जाएं या अपने मौजूदा अकाउंट में लॉग इन करें.
ऑनलाइन आवेदन पत्र को ध्यान से भरें, सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सटीक हैं.
आवश्यक दस्तावेजों (फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, आदि) की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करें.
ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.
अपना आवेदन पत्र जमा करें और अपने रिकॉर्ड के लिए एक पुष्टिकरण रसीद डाउनलोड करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं